मालिश
मालिश करने से भी आप अपने इस प्राइवेट टाइम को और भी स्पेशल बना सकते हैं। अपने पार्टनर को पैर, पीठ, गले या जहां भी आप और आपका पार्टनर चाहते हैं, वहां मालिश करें। इससे न केवल आपके पार्टनर की पूरी थकान मिट जाएगी, बल्कि उसका मूड भी अच्छा हो जाएगा। माहौल को और भी खुशनुमा और रोमांटिक बनाने के लिए सुगंधित तेल या मसाज कैंडल का प्रयोग करें। फोरप्ले टिप्स में आप अफने पार्टनर को मसाज दे सकते हैं। ये फोरप्ले टिप्स दोनों के लिए उपयोग किए जा सकते हैं।
निप्पल
इसमें कोई संदेह नहीं कि अगर आपको अपनी महिला पार्टनर को उत्तेजित करना है तो ब्रेस्ट और निप्पल इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। निप्पल बहुत ही संवेदनशील होते हैं। ऐसे में इन्हें टच करके आप अपने साथी को एक्साइटेड कर सकते हैं। फोरप्ले टिप्स में ये भी खास टिप्स है।
और पढ़ें: सेक्स पर किस ड्रग का क्या होता है असर
फोरप्ले टिप्स में खास है ओरल सेक्स
ओरल सेक्स भी सेक्स का ही प्रकार है जिसे सेक्स से पहले आप फोरप्ले के तौर पर कर सकते हैं। अगर आप ज्यादा मजा चाहते हैं, तो इसमें हाथों का प्रयोग भी कर सकते हैं। फोरप्ले के टिप्स में ये भी खास टिप है।
फैंटेसी
हर किसी की सेक्स से संबंधित कोई न कोई फैंटेसी होती है। अपने पार्टनर से उनके बारे में जानें और उसके अनुसार करने की कोशिश करें। हो सकता है कि शुरुआत में यह आपको अजीब लगे, लेकिन धीरे-धीरे आप इसका मजा लेना शुरू कर देंगे।
और पढ़ें: जानें बच्चे को उसकी उम्र के अनुसार सेक्स एजुकेशन कैसे दें
यहां से कर सकते हैं शुरुआत
सेक्स या फोरप्ले की शुरुआत सिर्फ बिस्तर से शुरू नहीं होती। आप इसे अलग मुकाम तक ले जाने के लिए एक बेहतरीन टिप अपना सकते हैं। सेक्स के आनंद का सीधा संबंध आपके दिमाग से जुड़ा होता है। अगर आप फोरप्ले को ज्यादा दिलचस्प और इंटीमेट बनाना चाहते हैं, तो बाहर डेट पर जाएं। दोनों पार्टनर डेट पर एक-दूसरे के पसंदीदा कपड़े पहनकर जा सकते हैं, जिसमें सेक्सी लुक आपका काम बहुत आसान कर सकता है। साथ ही आप डेट के बाद एक लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं, इससे आपके पल और ज्यादा मजेदार बन जाते हैं।
रोल प्ले

फोरप्ले में रोल प्ले एक जादुई मोड़ दे सकता है। हालांकि, जहां कुछ लोगों को यह नैतिक रूप से गलत लगता है, वहीं कुछ लोगों के लिए यह टिप पलों को कभी न भूलने वाले पलों में से एक बना सकते हैं। रोलप्ले के कई आइडिया हो सकते हैं, लेकिन बेस्ट वही है जो आपको और आपके पार्टनर के लिए कंफर्टेबल रहे।
फोरप्ले के साथ मदद करेंगी ये बेहतरीन सेक्स पुजिशन
फोरप्ले सेक्स तो सिर्फ शुरुआत है, मेन परफॉर्मेंस इंटरकोर्स के दौरान होती है। आपने फोरप्ले में जो मूमेंटम हासिल किया है, उसी मूमेंटम को बनाए रखने में कुछ बेहतरीन सेक्स पुजिशन मदद करेगी। इन सेक्स पुजिशन में दोनों पार्टनर ज्यादा करीब होते हैं और प्यार व इंटीमेसी बनी रहती है। आइए, अब इन सेक्स पुजिशन के बारे में जानते हैं।
फेस-ऑफ पुजिशन
सेक्स के दौरान इंटीमेसी बनाए रखने के लिए फेस-ऑफ सेक्स पुजिशन काफी फायदेमंद है। इसमें आप इंटरकोर्स के दौरान किस और निप्पल प्ले कर सकते हैं और साथ ही अपने पार्टनर से आई कॉन्टैक्ट करके फीलिंग को और स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं। इस सेक्स पुजिशन को अपनाने के लिए मेल पार्टनर को बेड के किनारे या बड़ी-सी चेयर पर बैठना होता है। इसके बाद फीमेल पार्टनर को मेल पार्टनर की गोद पर बैठकर इंटरकोर्स करना होता है।