अपनी भूमिका तय करें
दोनों पार्टनर को अपनी भूमिका तय करनी होगी कि किसे मास्टर बनना है और किसे सबमिशन बनना है। ऐसे में आप राजा या रानी और दास या दासी या फिर मास्टर और स्टूडेंट जैसे शब्द का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इस प्रकार का सेक्स आप गेम की तरह खेल सकते हैं। सेक्स के दौरान राजा या रानी का हुक्म दास या दासी मानेंगे।
बॉन्डेज का ले सकते हैं सहारा
अगर आपको पावर प्ले को और ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाना है तो आप बॉन्डेजिंग का सहारा ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप टीचर की भूमिका में हैं तो स्टूडेंट आपके कंट्रोल में रहेगा। अगर आप पहली बार सबमिसिव सेक्स करने जा रहे हैं तो आप रिबन, सेक्स टॉय की हथकड़ी या मुलायम रस्सी से अपने पार्टनर के हाथ को बेड में बांध सकते हैं। इसके बाद आप सेक्स को एन्जॉय करें। लेकिन ध्यान दें कि आपके पार्टनर की रजामंदी इसमें शामिल हो।
और पढ़ें : पार्टनर से सेक्स टॉक क्यों जरूरी है?
गेम को पावर प्ले के साथ एन्जॉय करें
जैसा कि पहले ही बात हुई है कि ये एक प्रकार का एरोटिक सेक्स या सेक्स गेम है। इसलिए आप जिस भूमिका में हैं, उसे बखूबी निभाएं। अगर आप स्टूडेंट बने हैं तो आप रिस्पेक्ट और रिक्वेस्ट के अंदाज में बात करें। जैसे- सर, मैडम, माई लॉर्ड, मास्टर, मिसेज, प्लीज, थैंक्यू आदि शब्दों का प्रयोग करें। उदाहरण के तौर पर आप ऐसे पूछ सकते हैं कि “सर! मैं आपकी क्या सेवा कर सकती हूं।”
बिना आज्ञा के कुछ ना करें
अगर आप इस सेक्स गेम में स्टूडेंट या दास की भूमिका में हैं तो आपको अपने मास्टर की आज्ञा का पालन करना होगा। इसलिए बेड पर जाने के बाद आपको कुछ भी करने के लिए आज्ञा लेनी चाहिए। अगर आपको सेक्स के दौरान एक्साइटमेंट हो रही है और आपको किस करने का मन करें तो आप इसके लिए अपने मास्टर से परमीशन लेंगे। उदाहरण के लिए अगर आपको सेक्स के लिए पोजिशन चेंज करना है तो आप अपने पार्टनर से इसकी परमीशन लेंगे।
आदेश का पालन ना करने पर सेक्सी सजा दें
एक बार अगर बतौर मास्टर आपने स्टूडेंट को कोई आदेश दिया और उसने आपकी बात नहीं मानी तो आप सबमिसिव सेक्स में उसे पनिशमेंट भी दे सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपने खुद को पार्टनर के द्वारा ना छूने का आदेश दिया है, तो आप उसके साथ हार्ड सेक्स कर सकते हैं। इसके अलावा लंबे समय तक किस करने जैसी सजा भी दे सकते हैं या फिर पार्टनर के किसी सेंसटिव पार्ट को टच कर सकते हैं, जिससे उसे एक्साइटमेंट हो। लेकिन इस तरह के पनिशमेंट के बारे में पहले ही अपने पार्टनर से जरूर बात कर लें।
और पढ़ें : तांत्रिक सेक्स क्या है? जानिए रेगुलर सेक्स और इसमें क्या अंतर है?
सेक्स टॉय का कर सकते हैं इस्तेमाल
सबमिसिव सेक्स में एक्साइटमेंट क्रिएट करने के लिए आप सेक्स टॉय का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो बॉन्डेड सेक्स ट्राई करने के लिए ब्लाइन्डफोल्ड, कफ, स्प्रेडर बार, पैडल, निप्पल क्लैम्प्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा सेक्स टॉय के जरिए भी पार्टनर की बॉडी में इंटरकोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा इस सेक्स गेम को और ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने के लिए आप कुछ सेक्सी कॉस्ट्यूम भी पहन सकते हैं।
बेडरूम के अलावा भी हैं और ऑप्शन
अक्सर लोग सेक्स बेडरूम में ही करते हैं। लेकिन आप चाहें तो सेक्स के लिए घर के किसी अन्य जगह पर भी ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा सिर्फ रात में नहीं, अगर आप चाहें तो इस सेक्स गेम को आप दिन में भा कर सकते हैं। क्योंकि सेक्स के लिए कोई समय बंधा हुआ नहीं है।
और पढ़ें : सेक्स के बाद दर्द होना हर बार नहीं होता है नॉर्मल, जानिए इसकी वजह
सबमिसिव सेक्स के लिए कौन सी सेक्स पोजिशन सही है?
सबमिसिव सेक्स करने के दौरान आप कुछ निश्चित सेक्स पोजिशन को अपना सकते हैं, इससे आपके इस सेक्स गेम में तड़का लग जाएगा :
स्वीट सरेंडर पोज
जैसा कि नाम से ही साफ है कि इस सेक्स पोजिशन में एक पार्टनर दूसरे की तरफ खुद को आत्मसमर्पित कर देगा। सबमिसिव सेक्स में एक मास्टर तो दूसरा स्टूडेंट की भूमिका में होता है तो ऐसे में स्टूडेंट खुद को मास्टर को सरेंडर कर देता है। इसमें स्टूडेंट (पहला पार्टनर) बेड पर लेट जाता है और उसका मास्टर (दूसरा पार्टनर) उसे हैंड कफ या रिबन की मदद से हाथों को बेड पर बांध देता है। इसके बाद मास्टर सेक्स टॉय, हाथों, मुंह आदि की मदद से स्टूडेंट के साथ फोरप्ले और सेक्स करता है। इस दौरान गेम के कायदे के अनुसार स्टूडेंट को मास्टर से विनम्रता और रिस्पेक्ट के साथ पेश आना होता है।