सेक्शुअल इंटरकोर्स के दौरान सेक्स लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल करना अच्छा होता है। यह फ्रिक्शन को कम करके सेक्शुअल प्लेजर को बढ़ा सकता है। मार्केट में कई तरह के सेक्स स्नेहक (sex lubricants) मौजूद हैं। वहीं, कुछ लोग नेचुरल लुब्रिकेंट (natural lubricants) के रूप में जैतून के तेल (olive oil) का भी इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, ऑलिव ऑइल के स्वास्थ्य लाभ कई हैं। लेकिन, ऑलिव ऑइल सेक्स ल्यूब का उपयोग करना सुरक्षित है या नहीं। यह संशय का विषय है। “हैलो स्वास्थ्य” के इस लेख में जानते हैं कि ऑयल्ड सेक्स के क्या स्वास्थ्य प्रभाव हो सकते हैं।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें