मिशनरी सेक्स पुजिशन

बाथ टब में सेक्स करने के लिए मिशनरी सेक्स पुजिशन को अपनाया जा सकता है। इसमें महिला को पीठ के बल बाथ टब में लिटा दें। इसके बाद ऊपर की तरफ से पुरुष महिला के चेहरे की तरफ चेहरा कर के पीनस को वजायना में पेनिट्रेट करें। इस पुजिशन को ट्राय करते समय इस बात का ध्यान रखें कि टब में ज्यादा पानी न हो, वरना आप दोनों को समस्या हो सकती है।
और पढ़ें: पहली बार गुदा मैथुन करने जा रहे हैं तो जान लें जरूरी बातें
सीटिंग सेक्स पुजिशन
बाथ टब में सेक्स के दौरान ये सेक्स पुजिशन सबसे बेस्ट मानी जाती है। इस पुजिशन में पुरुष बाथ टब में टेक लेकर बैठ जाता है और महिला पुरुष के आगे उसके जांघों पर बैठ जाती है। इस दौरान पीनस–वजायना इंटरकोर्स किया जाता है। इस पुजिशन में महिला पार्टनर के पास इंटरकोर्स करने की पूरी कमांड रहती है।
डॉगी सेक्स पुजिशन
ये सेक्स पुजिशन महिला और पुरुष दोनों की फेवरेट होती है। यूं कह लीजिए कि डॉगी स्टाइल सेक्स पुजिशन सभी प्रकार के सेक्स में की जाने वाली सेक्स पुजिशन है। बाथ टब में सेक्स के दौरान महिला पार्टनर टब के किनारों को पकड़ कर झुक कर खड़ी रहेगी। वहीं, पीछे से पुरुष साथी इंटरकोर्स करता है। इस पुजिशन को आप चाहें तो बाथ टब में खड़े होकर या बाथ टब के बाहर, दोनों जगहों पर कर सकते हैं।
लाइफ बोट सेक्स पुजिशन
ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि बाथ टब में ही पूरा सेक्स खत्म करें। इसके अलावा पूरा बाथरूम आपका ही है। ऐसे में लाइफ बोट एक ऐसी सेक्स पुजिशन है, जिसे आप बाथरूम फ्लोर पर कर सकते हैं। फोरप्ले के बाद आप बाथ टब से बाहर आ जाएं और महिला को फर्श पर बिठा दें और पुरुष भी दोनों पैरों को महिला के इर्द-गिर्द फैला ले। इसके बाद महिला को पुरुष की जांघों के ऊपर से पुरुष के कमर में पैर को लपेट लेना होता है। इस दौरान पुरुष इंटकोर्स करता है।
और पढ़ें: सेक्स के बाद कितनी जल्दी हो सकती हैं प्रेग्नेंट? जानें यहां
बाथ टब में सेक्स करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
बाथ टब में सेक्स करते समय रखें निम्न बातों का ध्यान :
बाथ टब में बढ़ सकता है इंफेक्शन का खतरा
बाथ टब में पार्टनर के साथ सेक्स करने से आपको कुछ संक्रमण होने का भी खतरा हो सकता है। जैसे- बैक्टीरियल इंफेक्शन और यीस्ट इंफेक्शन। पानी में सेक्स करने से बैक्टीरिया वजायना, पीनस और रेक्टम के माध्यम से शरीर में आसानी से पहुंच सकता है। ऐसे में नहा कर निकलने के बाद अच्छे से अपने जननांगों को साफ करें।