और पढ़ें : प्रेग्नेंसी और सेक्स: प्रेग्नेंसी में सेक्स को लेकर हैं सवाल तो पढ़ें ये आर्टिकल
पीरियड्स के बीच ब्लीडिंग
कभी-कभी, फिंगरिंग या अन्य सेक्शुअल एक्टिविटी के बाद ब्लीडिंग होना एक कोइन्सिडेंस है। ऐसा पीरियड्स के समय या प्री-मेंस्ट्रुअल स्पॉटिंग (pre-menstruation spotting) की वजह से हो सकता है। नियमित रूप से पीरियड्स के बीच स्पॉटिंग आम तौर पर सामान्य नहीं है। यह हार्मोनल परिवर्तन (hormonal changes) या किसी संक्रमण का एक कारण हो सकता है।
और पढ़ें : क्या आपने कभी किया एनल सेक्स? शरमाएं या हिचकिचाएं नहीं जानिए इसके फायदे
ड्राई वजाइनल टिश्यू में फिंगरिंग के बाद जलन की वजह से ब्लड निकल सकता है। इसके अलावा योनि का सूखापन, दर्दनाक सेक्स (painful sex) की वजह बनता है। योनि में सूखापन होने के कुछ सामान्य कारणों में शामिल हैं:
फिंगरिंग के बाद खून बहना कई तरह के एसटीआई के कारण भी हो सकता है। इससे टिश्यू और अधिक संवेदनशील हो सकते हैं जिससे उंगलियों के मात्र स्पर्श के बाद खून बहना शुरू हो जाता है। हालांकि, एसटीआई के लक्षण और भी हो सकते हैं, जैसे:
- पेल्विक में दर्द
- यौन गतिविधि के दौरान दर्द
- यूरिनेशन के दौरान दर्द
- असामान्य वजाइनल ब्लीडिंग
- इनफर्टिलिटी
अन्य संक्रमण, जैसे कि यीस्ट इंफेक्शन और बैक्टीरियल वेजिनोसिस (bacterial vaginosis), वजाइना में असामान्य डिस्चार्ज, जलन या खुजली का कारण बन सकते हैं। इसकी वजह से कुछ महिलाएं यौन गतिविधि के बाद भी रक्तस्राव का अनुभव करती हैं।
और पढ़ें : Anal Sex: एनल सेक्स से जुड़े मिथक और उनके पीछे का सच
मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?
जब तक रक्तस्राव हल्का और अन्य किसी लक्षण के बिना होता है, तब तक इसके बारे में चिंता की कोई बात नहीं है। इसके बारे में आप अपने डॉक्टर से आगे के अपॉइंटमेंट में बता सकती है। हालांकि, नीचे बताए गए ये लक्षण दिखें तो डॉक्टर से तुरंत परामर्श करना चाहिए:
- ब्लीडिंग जो अन्य लक्षणों के साथ होती है, जैसे कि खुजली, जलन या दर्द,
- सेक्स के दौरान दर्द,
- गर्भावस्था के दौरान रक्तस्राव,
- किसी नए पार्टनर के साथ या असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बाद ब्लीडिंग
- हेवी ब्लीडिंग जो कुछ मिनटों के बाद बंद न हो
- तेज दर्द के साथ ब्लीडिंग
- बुखार या संक्रमण के अन्य लक्षण के साथ ब्लीडिंग आदि।
और पढ़ें : योग सेक्स : योगासन जो आपकी सेक्स लाइफ को बनायेंगे मजबूत