- अगर आप सर्विसाइटिस (Cervicitis) से पीड़ित हैं तो डॉक्टर आपके पार्टनर का भी इलाज करने के लिए कह सकते हैं जिससे आप फिर से संक्रमित न हों और वे भी सुरक्षित रहें। आपको तब तक सेक्स नहीं करना चाहिए जब तक आपका और आपके साथी का इलाज खत्म न हो जाए। यदि आप एचआईवी पॉजिटिव हैं तो उपचार बेहद जरूरी हो जाता है, क्योंकि गर्भाशय ग्रीवा में गर्भाशय से निकलने वाले वायरस की मात्रा बढ़ जाती है। इससे साथी के संक्रमित होने की संभावना भी रहती है।
सर्विसाइटिस (Cervicitis) में प्रोबायोटिक दे सकते हैं राहत
दही का सेवन करना या प्रोबायोटिक की खुराक लेना भी सर्विसाइटिस (Cervicitis) का एक अच्छा उपचार है। दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स नाम के स्वास्थ्यवर्धक बैक्टीरिया होते हैं। प्रोबायोटिक्स दवा के रूप में भी उपलब्ध हैं और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। 2014 के एक अध्ययन से पता चलता है कि प्रोबायोटिक्स बैक्टीरियल वेजाइनोसिस का इलाज करने में मदद कर सकता है, जो कि सर्विसाइटिस का एक कारण है।
सर्विसाइटिस (Cervicitis) में करें लहसुन का सेवन
लहसुन खाने या लहसुन से बनी चीजें भी ले सकते हैं। लहसुन में जीवाणुरोधी गुण होते हैं। 2014 के एक अन्य अध्ययन में पाया गया कि लहसुन की खुराक लेने से बैक्टीरियल वेजाइनोसिस ठीक हो जाता है।
[mc4wp_form id=”183492″]
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
संबंधित लेख :
Acanthosis nigricans : एकैंथोसिस निगरिकन्स क्या है?
Achalasia : एकैल्शिया क्या है?
Achilles Tendon Rupture : अकिलिस टेंडन रप्चर क्या है?
ACL Knee Injury: घुटने की एसीएल चोट क्या है?