सेक्स एजुकेशन (Sex education) एक ऐसा विषय है, जिस पर लोग खुल कर बात नहीं करना चाहते हैं। लेकिन, इस पर बात करना उतना ही जरूरी है, जितना किसी अनहोनी को रोकना। बच्चों को सेक्स एजुकेशन देना हर माता-पिता का फर्ज है। लेकिन, कई पेरेंटस इस बात को लेकर के भी परेशान रहते हैं कि बच्चों को सेक्स के बारे में जानकारी देने का सही समय क्या है? इस संबंध में हैलो स्वास्थ्य ने सीताराम भरतिया हॉस्पिटल की कंसलटेंट गाइन्कोलॉजिस्ट डॉ. अनीता सभरवाल बात की। उन्होंने बताया कि “अभी भी कई लोग है जिनको बच्चों को सेक्स के बारे में जानकारी देने को कम तवज्जो देते हैं। बढ़ते बच्चों के मन में यौन संबंधित विचार आना स्वाभाविक है। खास तौर पर अब जबकि बच्चों का ज्यादातर वक्त इंटरनेट पर बीतता है, जहां यौन संबंधी सामग्री आसानी से उपलब्ध होती है।”