महिलाओं को ऑर्गेज्म न होने के मुख्य कारण क्या है?
महिलाओं को ऑर्गेज्म न होने के कई मुख्य कारण हो सकते हैं, जिसमें शामिल हैंः
ऑक्सिटोसिन (Oxytocin) की कमी
ऑक्सीटोसिन को आमतौर पर “लव” हार्मोन के नाम से भी जाना जाता है। ऑर्गेज्म यानी चरम सुख के लिए शरीर में इस हार्मोन का रिलीज होना बहुत जरूरी है। कई यौन रोग विशेषज्ञों के अनुसार यदि आपका शरीर इसका पर्याप्त उत्पादन नहीं कर रहा है, तो आपको ऑर्गेज्म तक पहुंचने में मुश्किल हो सकती है। ज्यादा तनाव होने की वजह से भी ऑक्सिटोसिन (Oxytocin) का उत्पादन कम हो सकता है। यही कारण भी हो सकता है कि महिलाओं को ऑर्गेज्म का अनुभव बहुत कम होता है।
दवाओं का सेवन रोक सकता है महिलाओं को ऑर्गेज्म तक पहुंचने में
कई यौन रोग विशेषज्ञ ऐसा मानते हैं कि ऐसी कई दवाएं हैं जिनके सेवन से आपको कुछ साइड इफ़ेक्ट्स का सामना करना पड़ता है। इन दवाओं के सेवन से आपके शरीर में प्रोलैक्टिन (Prolactin) के स्तर में बढ़ोतरी होती है। यह एक ऐसा प्रोटीन जो आपकी सेक्स ड्राइव (Sex drive) को कम करता है और ऑर्गेज्म तक पहुंचने से रोकता है। आमतौर पर, ब्लड प्रेशर (Blood pressure) की दवाएं, गर्भ निरोधक गोलियां (Contraceptive pills) और एंटीडिप्रेसेंट (Antidepressant) की गोलियां मुख्य रूप से इस समस्या का कारण है।
शरीर में पानी की कमी
पूरे दिन सही मात्रा में पानी पीने से थकान और कब्ज (Constipation) जैसी रोजमर्रा की स्वास्थ्य समस्याओं से तो बचा ही जा सकता है, बल्कि ये आपके यौन जीवन से गायब ऑर्गेज्म को भी वापस लाने में में भी मदद कर सकता है।
कभी नहीं किया मास्टरबेशन तो हो सकती है दिक्कत
अपने साथी के साथ ऑर्गेज्म के सुख को प्राप्त करना इस बात पर निर्भर करता है कि आपने स्वयं को हस्तमैथुन (Masterbetion) द्वारा कितनी बार संतुष्ट किया है। यदि आपने बार-बार हस्तमैथुन द्वारा ऑर्गेज्म का आनंद लिया है, तो यह आपके साथी के साथ सेक्स (Sex) के अंत में ऑर्गेज्म मिलने की संभावना को सीधे प्रभावित करता है। हस्तमैथुन के दौरान आप अपनी कल्पना का उपयोग कर मानसिक अवरोधों को खत्म कर ऑर्गेज्म का सुख पाने में सफल होती हैं। इस प्रकार आपको अपने शरीर के उन हिस्सों के बारे में भी पता चलता है जहां स्पर्श करने से आप उत्तेजित होती हैं। सेक्स के दौरान इन अनुभवों का बहुत लाभ मिलता है।
और पढ़ें : जानें क्यों महिलाओं में होती है कम सेक्स ड्राइव की समस्या?
क्या आप सेक्स से पहले पेशाब करती हैं?
हर कोई यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) को रोकने के लिए सेक्स के ठीक बाद पेशाब करते हैं, लेकिन इससे भी स्मार्ट उपाय यह है कि आप सेक्स के पहले भी पेशाब करें। इसके पीछे का कारण सरल है, गॉल ब्लैडर (Gallbladder) भरे होने की वजह से आपका ध्यान सेक्स की बजाय पेशाब करने के लिए बन रहे दबाव को महसूस करने में रहता है। जिस वजह से आप कभी भावनात्मक रूप से सेक्स के हिस्सा बन ही नहीं पाते और ऑर्गेज्म तक नहीं पहुंच पाते।
यह कुछ सामान्य कारण हैं, जिनकी वजह से महिलाओं को ऑर्गेज्म प्राप्त करने में दिक्कत होती है। अगर इसके अलावा भी आपको कोई लक्षण या संदेह लगता है तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें।