के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
प्रोलैक्टिन (PRL) एक हार्मोन होता है जो खून में पाया जाता है। प्रोलैक्टिन टेस्ट खून में प्रोलैक्टिन की मात्रा जानने के लिए किया जाता है। यह हार्मोन पिट्यूटरी ग्रंथि में बनता है, जो मस्तिष्क के ठीक नीचे स्थित होता है।
रक्त में हार्मोन प्रोलैक्टिन की मात्रा कम होने से व्यक्ति की प्रजनन क्षमता भी प्रभावित हो सकती है। डॉक्टर प्रोलैक्टिन टेस्ट तब लिखते हैं जब आपके ब्लड में प्रोलैक्टिन लेवल जानना होता है। टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर उस अनुसार आपको दवा लिखता है। प्रोलैक्टिन ही वो हार्मोन है जो प्रेग्नेंट और ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान शरीर को दूध बनाने के लिए बताता है।
आमतौर पर जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है या शिशु को जन्म देती है तो उनके खून में प्रोलैक्टिन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे उनके स्तन में दूध का विकास होता है। लेकिन अगर कोई महिला गर्भवती नहीं है तो उनके प्रोलैक्टिन स्तर में वृद्धि हो सकती है। यह समस्या पुरुषों के साथ भी देखी जाती है।
महिलाओं में प्रोलैक्टिन का नॉर्मल स्तर 25 (नेनोग्राम, मिलीलीटर) होता है जबकि पुरुषों में 17 (नेनोग्राम, मिलीलीटर) है।
निम्नलिखित लक्षणों के होने पर डॉक्टर प्रोलैक्टिन टेस्ट की सिफारिश कर सकते हैः
महिलाओं के लिए
किसी पिट्यूटरी डिसऑर्डर के चलते
पुरुषों के लिए
दोनों के लिए
और पढ़ें – MRI Test : एमआरआई टेस्ट क्या है?
[mc4wp_form id=”183492″]
इस टेस्ट के खून की कुछ बूंदें काफी होती है। इस दौरान कुछ लोगों को हल्के दर्द का एहसास हो सकता है। खून का नमूना देने के कुछ दिनों बाद उन्हें इसका परिणाम मिल सकता है।
खून में प्रोलैक्टिन की सामान्य मात्रा:
प्रोलैक्टिन स्तर उच्च होता है तो
लैब के आधार पर खून में प्रोलैक्टिन की सामान्य से अधिक मात्राः
लैब के आधार पर खून में प्रोलैक्टिन की सामान्य से कम मात्राः
अगर आपके प्रोलैक्टिन का स्तर सामान्य कम होता है, तो इसका मतलब हो सकता है कि आपकी पिट्यूटरी ग्रंथि सही से काम नहीं कर पा रही है। जिसे हाइपोपिटिटारिज्म कहा जाता है। प्रोलैक्टिन के निचले स्तर को बढ़ाने के लिए आमतौर पर उपचार की आवश्यकता नहीं होती है।
निम्न दवाओं का सेवन घटा सकता है प्रोलैक्टिन की मात्राः
और पढ़ें – Skin biopsy: जानें स्किन बायोप्सी क्या है?
खून में अगर प्रोलैक्टिन की अधिक मात्रा होती है तो इसके उपचार की आवश्यकता नहीं होती है।
अगर इस टेस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया अपने चिकित्सक से चर्चा करें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में प्रोलैक्टिन टेस्ट से जुड़ी ज्यादातर जानकारियां देने की कोशिश की है, जो आपके काफी काम आ सकती हैं। अगर आपको ऊपर बताया गया कोई भी लक्षण नजर आता है तो आपका डॉक्टर आपको यह टेस्ट रिकमेंड कर सकता है। अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें बिना खुद से यह टेस्ट न कराएं। प्रोलैक्टिन टेस्ट से जुड़ी यदि आप अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।