3. वजन बढ़ाने (Weight gain) के तरीके में शामिल करें चावल
वजन बढ़ाना है, तो चावल खाएं। चावल कैलोरी का सबसे बढ़िया स्त्रोत माना जाता है। साथ ही, यह भूख बढ़ाने का भी काम करता है। हालांकि अत्यधिक चावल का सेवन करना हानिकारक भी हो सकता है। इसलिए आप संतुलित मात्रा में चावल का सेवन कर सकते हैं, जो आपका वजन बढ़ाने में मदद करेगा।
[mc4wp_form id=”183492″]
4. ड्राय फ्रूट्स
वजन बढ़ाने (Weight gain) के लिए आप रोजाना सुबह अपने नाश्ते में आप ड्राई फ्रूट्स शामिल कर सकते हैं। इनका असर दिखने में समय लग सकता है, लेकिन यह वजन बढ़ाने का सबसे कारगर तरीका हो सकता है। ड्राई फ्रूट्स में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो सेहतमंद तरीके से वजन को बढ़ाने में मदद करती है। इसके लिए आप आहार में अंजीर, बादाम, काजू, पिस्ता, किशमिश और मूंगफली आदि भी ले सकते हैं। अगर आप फैट बढ़ाना चाहते हैं, तो रोजाना ड्राय फ्रूट का सेवन करें।
और पढ़ें : बेहद आसानी से की जाने वाली 8 आई एक्सरसाइज, दूर करेंगी आंखों की परेशानी
5. रेड मीट
एक अध्ययन में 100 बुजुर्ग महिलाओं के आहार में प्रतिदिन 170 ग्राम रेड मीट शामिल किया गया। जिसका छह हफ्ते बाद परीक्षण किया गया। इसमें पाया गया कि महिलाओं की शारीरिक शक्ति में इजाफा हुआ था और उनके शरीर की मांसपेशियों में भी 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इसमें ल्यूसीन नामक एमिनो एसिड होता है, जो मांसपेशियों को प्रोटीन देने का काम करता है। रेड मीट में हाई कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है, जो वजन बढ़ाने में मदद करती है। रेड मीट में प्रोटीन और आयरन की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है ।
6. आलू और स्टार्च
आलू और दूसरे स्टार्च युक्त पदार्थों में भी अतिरिक्त कैलोरी पाई जाती है। जिसके लिए आप जौ, मक्का, आलू, शकरकंद, बींस और फलियों का सेवन कर सकते हैं। यह शरीर का वजन बढ़ाने में मदद करने के लिए कार्ब्स और कैलोरी जोड़ते हैं, जो मांसपेशियों के ग्लाइकोजन स्टोर को भी बढ़ाता है।
7. साल्मन और ऑयली फिश
रेड मीट की तरह ही, साल्मन और ऑयली फिश भी प्रोटीन और वसा का स्त्रोत होता है। इन्हें ओमेगा-3 फैटी एसिड का सबसे अच्छा स्त्रोत माना जाता है। साथ ही, यह नई मांसपेशियों का निर्माण भी करते हैं।
और पढ़ें : वजन बढ़ाने के लिए अपनाएं यह असरदार घरेलू नुस्खे
8. डार्क चॉकलेट
वजन बढ़ाने (Weight gain) के लिए आप चॉकलेट का भी सेवन कर सकते हैं। इसके लिए आप डायटिशियन की सलाह से अपनी डायट में डार्क चॉकलेट शामिल कर सकते हैं। डार्क चॉकलेट पाचन और वसा और कार्ब्स के अवशोषण को कम करके वजन घटाने में मदद करता है। डार्क चॉकलेट खाने के वजन बढ़ाने के अलावा और भी कई फायदे हैं। इसमें बहुत अधिक एंटीऑक्सिडेंट होता है। वजन बढ़ाने के लिए ज्यादातर लोग 70 प्रतिशत से अधिक कोको युक्त डार्क चॉकलेट खाने की सलाह देते हैं। उच्च वसा वाले भोजन की तरह ही डार्क चॉकलेट में अधिक मात्रा में कैलोरी पाई जाती है। इससे ये साफ है कि डार्क चॉकलेट खाने से आपके शरीर में कैलोरी अधिक बढ़ेगी और इससे आपका वजन भी बढ़ेगा।
9. पनीर
वजन बढ़ाने (Weight gain) के लिए पनीर या चीज सबसे आसान विकल्प माना जाता है। इसमें प्रचुर मात्रा में कैलोरी और फैट पाया जाता है। पनीर की अधिक मात्रा शरीर को उचित मात्रा में प्रोटीन देती है। पनीर में सभी प्रकार के न्यूट्रीएंट हाई मात्रा में पायी जाती है। इसके सेवन से शरीर में कई विटामिन, मिनरल की पूर्ति हो सकती है। आप हर रोज पनीर का सेवन करते हैं, तो कम सोडियम या सोडियम फ्री पनीर का ही सेवन करें। फैट बर्न और मसल्स गेन, दोनों स्थितियों में ही प्रोटीन लेना जरूरी होता है। पनीर प्रोटीन में हाई होता है।