वजन बढ़ाना या कम करना दोनों ही चैलेंजिंग है, लेकिन नामुमकिन नहीं है। अगर कोई शारीरिक या मानसिक परेशानी है, तो ऐसी स्थिति में वेट गेन करना या वेट लॉस करना मुश्किल हो सकता है। वजन बढ़ाने के लिए डायट प्लान फॉलो करना सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है। क्या है वजन बढ़ाने के लिए डायट प्लान? वजन बढ़ाने के लिए डायट में इस प्रकार हैं:
1. प्रोटीन युक्त चीजें खाएं (Eat protein rich things)
वजन बढ़ाने के लिए डायट प्लान में शामिल करें प्रोटीन से भरपूर खाने-पीने की चीजें। प्रोटीन शरीर की मांसपेशियों के आकार को बढ़ाता है और उन्हें मजबूत बनाने का कार्य करता है। इसलिए आप नियमित तौर पर दूध, पनीर, दाल या सोयाबीन जैसे अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
और पढ़ें: हर उम्र में दिखना है जवां, तो अपनाएं कोलेजन डायट
2. कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट का सेवन करें (Have complex carbohydrate)
कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट सुनने या पढ़ने में भले ही कठिन लगे, लेकिन वजन बढ़ाने के लिए डायट प्लान में कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट युक्त आहार का सेवन करें। ब्राउन राइस, आटे से बनी रोटी, शकरकंद एवं भुने हुए चने कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट फूड प्रोडक्ट हैं। ध्यान रखें कि मैदे से बने खाने की चीजों से दूरी बनाकर रखें।
[mc4wp_form id=”183492″]
3. ड्राई फ्रूट्स (Dry fruits)
अगर आप वजन बढ़ाने के लिए डायट फॉलों करना चाहते हैं, तो सुबह नाश्ते या फिर दिन के किसी भी समय में आप ड्राई फ्रूट्स को स्नैक्स के तौर पर अपने आहार में शामिल कर सकते हैं। ड्राई फ्रूट्स हड्डियों को मजबूत बनाते हैं। बैलेंस लेवल में ड्राई फ्रूट्स के सेवन से कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रण में रखा जा सकता है। ड्राई फ्रूट्स त्वचा को ताजगी भी देने का काम करते हैं। यह हमारे हार्ट के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमे बादाम, किशमिश, खजूर, अखरोट और मूंगफली का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. हरी सब्जियां (Green vegetables)
हरी सब्जियों में फाइबर की मात्रा अधिक होती है। यह हमारे पाचन तंत्र को भी दुरुस्त बनाए रखती हैं। पाचन तंत्र के ठीक तरह से काम करने पर खाना अच्छे से पचेगा, जो शरीर को कई बीमारियों से बचाए रखने में मददगार साबित होता है और आपका वजन भी बढ़ सकता है।
और पढ़ें : पालक से शिमला मिर्च तक 8 हरी सब्जियों के फायदों के साथ जानें किन-किन बीमारियों से बचाती हैं ये
5. कार्ब्स खाएं (Eat carbs)
अपने आहार में ताजे फल जैसे केला, सेब, जामुन, खरबूजे शामिल करें। इसके साथ ही उबले हुए शकरकंद और उबले हुए ब्राउन राइस का भी सेवन करें। कार्ब्स भी आपका वजन बढ़ाने में मदद करेंगे। रिसर्च के अनुसार वजन बढ़ाने के लिए डायट में कार्ब्स जरूर शामिल करें।
6. आहार में शामिल करें फैट (Add fat in your diet)
वजन बढ़ाने में फैट बेहतरीन भूमिका निभाता है। बॉडी फैट बढ़ाने के लिए आप बादाम, मूंगफली, अखरोट जैसे मेवे खाएं। एवोकैडो, नारियल, खाने में जैतून के तेल का इस्तेमाल करें। पनीर और दूध से बनी चीजों को भी रोजाना अपने डायट में शामिल करें।