5.रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग बनाने के टिप्स: अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश करना बंद करें
बहुत से लोग अपने साथी को बदलने की कोशिश करने की गलती लंबे समय तक करते रहते हैं। वे अपनी शर्तों के अनुसार अपने साथी को बेहतर करना चाहते हैं लेकिन, केवल अपने साथी को बदलने की कोशिश करने से कहीं ज्यादा अच्छा है आप खुद कुछ सुधार करें।
6.रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग बनाने के टिप्स: हर बात को सीरियसली न लें
अपने साथी के साथ हंसना सीखें। गलती हर किसी से होती है, हर काम प्लान के हिसाब से नहीं होता है, आपको अप्रत्याशित घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हंसते रहना हमेशा जरूरी है। आप अपने साथी के साथ हंसी-खुशी व्यवहार करें।
और पढ़ें :STD: सुरक्षित संभोग करने की डाले आदत, नहीं तो हो सकता है इस बीमारी का खतरा
7.रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग बनाने के टिप्स: हर छोटे जश्न को बड़ा बनाएं
किसी भी स्वस्थ रिश्ते के लिए आप अपने जीवन में छोटे-छोटे अवसरों को भी बड़े जश्न के रूप में मनाएं। अपनी सालगिरह, जन्मदिन और अन्य खास मौकों को सेलिब्रेट करना न भूलें। यह आपके रिश्तों में और भी खुशियां लाएगा। बिगड़े हुए रिश्तों को ठीक होने में समय लग सकता है। रातों रात होने वाले बदलाव की उम्मीद न करें। अगर आपको ऐसा लगता है कि आप दोनों को किसी काउंसलर के परामर्श की जरूरत है तो जरूर मदद लें।
8.रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग बनाने के टिप्स: जबरदस्ती न बनाएं उनकी पसंद को अपनी पसंद
कपल्स में अक्सर ये समस्या देखने को मिलती है कि वो एक-दूसरे की पसंद जानने के बाद उसे भी अपनी पसंद में शामिल करने की कोशिश करते हैं, जो कि सही नहीं है। मान लीजिए कि आपको क्रिकेट देखना पसंद नहीं है और आपके पार्टनर को बहुत पसंद है। अब अगर आप अपने पार्टनर को कहेंगे कि आपको भी क्रिकेट पसंद है तो वो मान जाएंगे। लेकिन एक समय ऐसा आएगा कि आप कहेंगे कि आपको क्रिकेट बिल्कुल भी पसंद नहीं है। प्यार का पहला फेज बहुत खूबसूरत होता है। यानी हर चीज अच्छी लगती हैं, एक-दूसरे की सभी बातें अच्छी लगती हैं।
प्यार के दूसरे फेज में कपल्स फ्रेंक हो जाते हैं। यानी एक-दूसरे से खुलकर बात करते हैं। दूसरे फेज में कपल्स का संबंध बहुत नाजुक हो जाता है। यानी अगर आपने पहले झूठ नहीं बोला होगा तो प्यार के दूसरे फेज में आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। अपने पार्टनर को अपनी पसंद और न पसंद के बारे में साफ तौर पर बताएं। झूठ एक न एक दिन पकड़ा जाएगा जो आपके हेल्दी रिलेशनशिप के लिए भी अच्छा नहीं है।