निशा को अक्सर सेक्स के दौरान दर्द होता था। जिसकी वजह से वह ना तो सेक्स को एंजॉय कर पाती थी और ना ही उसका इंटीमेट होने का मन करता था। जब उसने ये बात अपनी दीदी को बताई, तो उन्होने उसे लुब्रिकेंट (Lubricant) का यूज करने की सलाह दी। यह सलाह निशा के लिए कारगर साबित हुई। सेक्स लुब्रिकेंट्स का उपयोग वजायनल ड्रायनेस (Vaginal dryness) को कम करने के साथ ही सेक्स को स्मूद बनाने में मदद करता है। जिससे पेनफुल इंटरकोर्स (Painful intercourse) की समस्या से भी राहत मिल जाती है। कई लोगों को लुब्रिकेंट्स के बारे में जानकारी नहीं होती और कुछ को होती है तो उनके मन में इसके उपयोग को लेकर कई डाउट रहते हैं। इस आर्टिकल में लुब्रिकेंट्स के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।