7. बालों को टूटने से बचाता है (Prevents hair breakage)
पुराने समय से सेसमे ऑइल का इस्तेमाल बालों को मजबूत बनाने के लिए किया जाता है। एक अध्ययन से यह पता चला है कि सेसमे ऑइल में पाया जाने वाला बायोएक्टिव कंपाउंड ( ब्लैक सेसमे ऑइल ) बालों की खूबसूरती और नेचुरल हेयर कलर को बरकरार रखता है और साथ ही बालों को टूटने से भी बचाता है।
और पढ़ें: कैंसर रोगियों के लिए डांस थेरिपी है फायदेमंद, तन और मन दोनों होंगे फिट
8. यूवी किरणों से बचाता है (May protect against UV rays)
कुछ शोध के अनुसार, तिल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स (Anti oxidant) होते हैं, जो यूवी किरणों से स्किन को होने वाले नुकसान से बचाता है। कई स्रोतों का दावा है कि तिल का तेल एक अच्छा प्राकृतिक सनस्क्रीन हो सकता है और इसमें एक प्राकृतिक एसपीएफ होता है। हालांकि, सूरज की तेज किरणों से बचाने के लिए इसकी प्रभावशीलता पर सीमित शोध है। इसे लेकर अधिक शोध करने की जरूरत है।
9. स्ट्रेस और डिप्रेशन से लड़ने में मदद करता है (Helps Fight Stress and Depression)
तिल का तेल में टायरोसिन नामक एमीनो एसिड होता है, जो सीधे सेरोटोनिन (Serotonin) एक्टिविटी से जुड़ा होता है। सेरोटोनिन एक न्यूरोट्रांसमीटर है जो हमारे मूड को प्रभावित करता है। सेरोटोनिन का असंतुलन ही स्ट्रेस और डिप्रेशन को पैदा करता है। विशेषज्ञों के अनुसार, सेरोटोनिन के उत्पादन में मदद करने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन तनाव को कम करने में मदद कर सकता है। तिल का तेल इसका एक अच्छा उदाहरण है।
एक शोध के अनुसार अनसैचुरेटेड फैट युक्त चीजे हृदय के लिए फायदेमंद होती हैं। तिल के तेल में 82% अनसैचुरेटेड फैट होते हैं। ये ओमेगा-6 फैटी एसिड से भपूर होता है, जो हृदय रोगों से रक्षा कवच प्रदान करता है।
और पढ़ें: स्टीम बाथ के फायदे : त्वचा से लेकर दिल के लिए भी है ये फायदेमंद
11. कैंसर से बचाव (Cancer Prevention)
तिल के तेल में फाइटेट (Phytate) होता है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट और सबसे मजबूत प्राकृतिक एंटी-कैंसर पदार्थ है। फाइटेट विभिन्न कैंसर कोशिकाओं के विकास को धीमा करने में मदद करता है।
12. बेहतर नींद में मददगार (May improve sleep quality)
एक शोध के अनुसार, फोरहेड पर तिल का तेल आधे घंटे तक लगाने से अच्छी नींद आती है।