1.मॉश्चराइजिंग लिपस्टिक
मॉश्चराइजिंग लिपस्टिक ड्राई लिप्स वालों के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। मॉश्चराइजिंग लिपस्टिक जहां आपके होंठों को रंग देता है, वहीं उनकी नमी को भी बरकरार रखने में मदद कर सकता है। अगर आपको ड्राय लिप्स की समस्या है, तो आप मॉश्चराइजिंग लिपस्टिक का चुनाव अपने लिए कर सकती हैं।
2.सैटिन और शीर लिपस्टिक
सैटिन और शीर लिपस्टिक भी होंठों को पोषण देती है। उन्हें ड्राय होने से भी बचाती है। अगर आप अपने होंठों की सेहत से किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहती हैं और बेस्ट लिपस्टिक की तलाश कर रही हैं, तो सैटिन और शीर लिपस्टिक आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है।
और पढ़ें : जरूर जानें हेयर हाईलाइट के अलग-अलग तरीके और इससे जुड़े फैक्ट
3.मैट लिपस्टिक
मैट लिपस्टिक होंठों को आकर्षक बनाती है। यह लंबे समय तक बनी रहती है। हालांकि, हमेशा विटामिन-ई और ऐलो वेरा युक्त मैट लिपस्टिक का ही चुनाव करें। इससे होंठ ड्राय नहीं होते।
4.क्रीमी लिपस्टिक
क्रीमी लिपस्टिक का चुनाव कर रही हैं, तो लॉन्ग लॉस्टिंग और वॉटर प्रूफ ब्रांड का ही चुनाव करें। जिनके होंठ बहुत ही पतले होते हैं, उनके लिए क्रीमी लिपस्टिक का चुनाव अच्छा विकल्प हो सकता है।
लिपस्टिक खरीदते समय मुझे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
लिपस्टिक खरीदते समय आपको कई जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिसमें शामिल हैंः
- लिपस्टिक हमेशा किसी अच्छे ब्रांड और अच्छी क्वालिटी का ही होना चाहिए। कई लोग मानते हैं कि सिर्फ महंगी लिपस्टिक और बड़े ब्रांड्स की लिपस्टिक ही बेस्च क्वालिटी की होती हैं। हालांकि, यह काफी हद तक ठीक भी हो सकता है। लेकिन, जरूरी नहीं कि हर किसी को एक ही ब्रांड की लिपस्टिक सूट करे। सामान्यतौर पर देखा जाए, तो लिपस्टिक बनाने के दौरान उनमें कई तरह के कैमिकल्स से लेकर ऑयल्स और हर्ब का भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिसके लिए हर ब्रांड्स अलग-अलग उत्पादों को शामिल कर सकती हैं। ऐसे में लिपस्टिक खरीदने से पहले उसमें शामिल सभी उत्पादों की मात्रा को जरूर जानना चाहिए।
- होंठों पर लिपस्टिक लगाने से पहलें लिप लाइनर से होंठों की आउटलाइन बनाएं। उसके बाद लिपस्टिक लगाएं।
अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो रही है, तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।