सरसों का तेल:
सरसों का तेल भी बेस्ट हेयर ऑयल हो सकता है। सरसों के तेल में मिनरल और विटामिन की भरपूर मात्रा होती है, जिससे बालों को बाउंस मिलता है और बालों की चमक भी बरकरार रहती है। बस शैंपू का ध्यान रखना होगा कि वो ज्यादा हार्ड न हो। आप अच्छे ब्रांड का माइल्ड शैंपू प्रयोग करें। सरसों के तेल को रोजाना न लगाएं बल्कि इसे हफ्ते में दो या तीन बार ही लगाएं, तो बेहतर होगा। रोजाना लगाने से सिर की त्वचा चिपचिपी हो जाती है।
आंवले का तेल:
आंवले के तेल सदियों से हेयर ऑयल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। अब तो बाजार में कई सारे ब्रांड में आंवला तेल उपलब्ध् हैं। आंवला वैसे भी बालों के लिए अच्छा होता है। बालों को मजबूत बनाने के लिए ये बेहतर है। अगर सिर की त्वचा बहुत रुखी हो रही है या फिर खुजली होती है तो आंवले का तेल इस्तेमाल न करें।
और पढ़ेंः Quiz: बालों के लिए घरेलू नुस्खे अपनाने से पहले जान लें उससे जुड़ी जरूरी बातें
जैसमीन का तेल:
जैसमीन का तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के साथ उसके प्राकृतिक रंग को बनाए रखने में भी मददगार है। घुंघराले और रुखे बालों के लिए यह तेल बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा, सिर की त्वचा से जुड़ी कई समस्या को दूर करने में जैसमीन का तेल प्रभावकारी है।
पुदीने का तेल
पुदीने के तेल को पेपरमिंट ऑयल भी कहते हैं। शोधों में इस बात का दावा किया गया है कि पुदीने में 100 फीसदी शुद्ध और प्राकृतिक तेलों की आवश्यक मात्रा मौजूद होती है, जिसमें मेन्थॉल, मेन्थिल एसिटेट, सिनेओल, जर्मेकेरीन डी, लाइमोनीन, β पाइनीन और α पाइनीन जैसे प्राकृतिक तेलों की उच्च मात्रा पाई होती है। जो बालों की ग्रोथ बढ़ाने और बालों को घना बनाने में काफी लाभकारी साबित हो सकते हैं।
कैस्टर ऑयल
अगर आपको स्कैल्प से जुड़ी किसी तरह की सामान्य एलर्जी या समस्या है, जिसकी वजह से आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं या कमजोर हो रहे हैं, तो आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल अपने हेयर ऑयल के रूप में कर सकते हैं। यह स्कैल्प को हुई क्षति को रिपेयर करने और नए बालों को ऊगाने के साथ-साथ बालों को भरपूर पोषण देने का भी कार्य करता है। हालांकि, एक बात का ध्यान रखें कि, कैस्टर ऑयल प्राकृतिक तौर पर गाढ़ा होता है। इसकी अधिक मात्रा लगाने से आपको बहुत ज्यादा गर्मी लगने की समस्या हो सकती है। साथ ही, स्कैल्प में दानें भी निकल सकते हैं। इसकी अपने बालों में इसकी कितनी मात्रा लगानी चाहिए इसका विशेष ध्यान रखें।