सेक्स एक दिलचस्प शारीरिक और मानसिक अनुभूति है, जो कि दो लोगों के बीच के संबंध को कई पहलुओं पर मजबूत बनाती है। सेक्स के साथ ही एक और शब्द काफी ज्यादा सुनाई देता है और वो है ऑर्गेज्म। सेक्स ऑर्गेज्म (Sex Orgasm) को हिंदी में चरमोत्कर्ष व चरमसुख भी कहा जाता है। आमतौर पर गाहे-बगाहे इस शब्द का प्रयोग काफी चलन में है, लेकिन इसके बारे में पर्याप्त और उचित जानकारी शायद ही किसी-किसी को पता होगी। ऑर्गेज्म को लेकर हर व्यक्ति का अपना अलग मत है, जो कि उसने अपने या दूसरों के आधे-अधूरे ज्ञान और धारणाओं पर बनाया है। लेकिन हम आपको सेक्स ऑर्गेज्म फैक्ट्स के बारे में जानकारी देंगे, ताकि इसपर पड़ी धूल को हटाया जा सके।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें