- नॉर्मल प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी महीने में सेक्स करना सेफ होता है। अगर पहले आप किसी समस्या से गुजर चुकी हैं या फिर प्रेग्नेंसी के दौरान कॉम्प्लिकेशन के चलते डॉक्टर ने आपको सेक्स न करने की सलाह दी है, तो आपको ये ध्यान रखना चाहिए।
- सेक्शुअली इंटरकोर्स के दौरान बेबी को किसी भी तरह का हार्म नहीं पहुंचता है।
- हो सकता है महिलाओं की प्रेग्नेंसी में सेक्स करने की इच्छा न हो रही हो लेकिन, ये दूसरी तिमाही में बढ़ सकती है। ऐसा ज्यादातर महिलाओं के साथ होता है।
- कुछ सावधानियों को ध्यान रखा तो सेक्स को प्रेग्नेंसी में जारी रखा जा सकता है।
- थकान महसूस करने पर महिलाओं को सेक्स के प्रति अरुचि पैदा हो जाती है।
- दूसरी तिमाही के दौरान पेल्विक एरिया में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है। ब्रेस्ट साइज भी बढ़ जाता है। बर्थ कंट्रोल की चिंता न होने की वजह से इस दौरान सेक्स के प्रति महिलाओं की डिजायर बढ़ जाती है।
- प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही में शरीर में बहुत से परिवर्तन हो जाते हैं। इस दौरान ऑर्गेज्म प्राप्त करना कठिन हो जाता है। बैली के बढ़ जाने से सेक्शुअल पुजिशन में कठिनाई महसूस हो सकती है।
- प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में कपल्स की सेक्स के प्रति डिजायर बढ़ जाती है।
प्रेग्नेंसी में सेक्स को कैसे करें एंजॉय?
अपने पार्टनर से करें बात

इस दौरान अपने पार्टनर से सेक्स के बारे में बात करना अच्छा तरीका रहेगा। सबसे जरूरी बात ये है कि आप पहले एक बार अपने डॉक्टर से बात कर लें। अगर डॉक्टर आपको प्रेग्नेंसी में सेक्स की सलाह देता है तो आप दोनों बिना किसी चिंता के प्रेग्नेंसी में सेक्स को एंजाॅय कर सकते हैं।
सेफ सेक्स की करें कोशिश
प्रेग्नेंसी के दौरान सेफ सेक्स पर जरूर ध्यान दें। हो सके तो ओरल सेक्स न करें। ओरल सेक्स से होने वाले बच्चे को इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। ओरल सेक्स करते समय वजायना में एयर बबल बन सकता है जो ब्लड वेसल्स को ब्लॉक कर सकता है। यह मां और गर्भ में पल रहे बच्चे दोनों के लिए हानिकारक होता है। प्रेग्नेंसी में सेक्स करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें।
और पढ़ें : आईवीएफ (IVF) को लेकर मन में है सवाल तो जरूर पढ़ें ये आर्टिकल
गिल्टी फील न करें
हो सकता है कि प्रेग्नेंसी में सेक्स को आप उतना एंजॉय न कर पा रही हों। प्रेग्नेंसी में थकावट के कारण समस्या हो सकती है। अगर आप ऐसा कुछ भी महसूस कर रही हैं तो गिल्टी भी फील न करें। ये नॉर्मल प्रॉसेस है। कुछ दिनों बाद ये सब ठीक हो जाएगा।
तीसरी तिमाही में पेट बढ़ा होने के कारण प्रेग्नेंसी में सेक्स के दौरान समस्या हो सकती है। बेहतर रहेगा कि आपका पार्टनर और आप सेक्स पुजिशन को चेंज करें। आपको जिस भी पुजिशन में आराम महसूस हो रहा है, उसे ही अपनाएं। इस दौरान एक्सपेरिमेंट करना भी बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
न कहना भी सीखें
ये जरूरी नहीं है कि आपके पार्टनर का मन है और आप परेशानी होने पर भी कुछ न कहें। ब्लीडिंग, वजायनल डिस्चार्ज, इंटरकोर्स के दौरान दर्द होने पर प्रेग्नेंसी में सेक्स को तुरंत न कहें। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से बात करें। अगर आपको समस्या है तो एक-दूसरे के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करके, एक-दूसरे का हाथ थामकर, मसाज देकर प्यार का अनुभव कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि प्रेग्नेंसी में सेक्स से जुड़ी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। प्रेग्नेंसी में सेक्स से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। ।