हेपेटाइटिस बी होने का कारण क्या है? (Cause of Hepatitis B)
हेपेटाइटिस बी संक्रमित (Hepatitis B infection) व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने, ब्लेड, उपकरण का इस्तेमाल करने या फिर संक्रमित सुई के प्रयोग से फैलता है। यह संक्रमित मां से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी हो सकता है। इसके अलवा ब्लड ट्रांसफ्यूजन (Blood transfusion) या ऑर्गन ट्रांसप्लांट करते समय ठीक से जांच न करने पर भी हेपेटाइटिस बी हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि हेपेटाइटस बी, एचआईवी (HIV) से 50 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) से बचाव संभव नहीं है।
और पढ़ें : Flu: फ्लू क्या है ? जाने इसे कारण , लक्षण और उपाय
60% लिवर कैंसर का कारण
हेपेटाइटिस बी एक वायरल संक्रामक रोग है, जो हेपेटाइटिस बी वायरस (Hepatitis B Virus) के कारण फैलता है। कई बार हेपेटाइटिस बी से जुड़ी बीमारी में ज्यादा तकलीफ नहीं होती है, जिस कारण लंबे समय तक इस बीमारी का पता भी नहीं चलता है। इस कारण हर साल कई लोगों की हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) के कारण मौत भी हो जाती है। हेपेटाइटिस बी के वायरस के कारण लिवर भी खराब हो सकता है, जिससे हर साल चार हजार से पांच हजार लोगों की मृत्यु हो जाती है। विश्वभर में लिवर कैंसर के 60% मामले हेपेटाइटिस बी के कारण होते हैं।
हेपेटाइटिस बी से बचाव कैसे संभव है?
हेपेटाइटिस बी से बचाव के लिए घरेलू उपायों को फॉलो करना चाहिए। इन उपायों में शामिल है: