कैलोरी बर्न रेट कैलक्युलेटर
कैलोरी बर्न रेट कैलक्युलेटर के जरिए आप जान पाएंगे कि एक्सरसाइज के दौरान आप तकरीबन कितनी कैलोरी बर्न करते हैं। आपकी बॉडी टाइप, इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण और रोजाना की गतिविधियां, ये सभी आपके बर्न रेट को प्रभावित करते हैं।
अभी जानेंयह उपकरण चिकित्सा सलाह प्रदान नहीं करता यह केवल सूचना देने के लिए है। यह प्रॉफेशनल चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं है। हैलो स्वास्थ्य साइट पर पढ़े किसी लेख के कारण उपचार के लिए जरूरी चिकित्सा सलाह को कभी भी अनदेखा न करें। यदि आपको लगता है कि कोई चिकित्सा आपालकाल हो सकता है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।