बेबी पूप (पॉट्टी) का रंग क्या कहता है?
आमतौर पर नए पेरेंट्स नवजात शिशु के पूप (पोट्टी) को देखकर चिंता में पड़ जाते हैं। ऐसा होना लाजमी है क्योंकि अक्सर नवजात बच्चे कई तरह का मलत्याग करते हैं, जिसके भिन्न-भिन्न रंग हो सकते हैं। हो सकता है, आपने ऐसा कभी न देखा हो।
अभी जानेंयह उपकरण चिकित्सा सलाह प्रदान नहीं करता यह केवल सूचना देने के लिए है। यह प्रॉफेशनल चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं है। हैलो स्वास्थ्य साइट पर पढ़े किसी लेख के कारण उपचार के लिए जरूरी चिकित्सा सलाह को कभी भी अनदेखा न करें। यदि आपको लगता है कि कोई चिकित्सा आपालकाल हो सकता है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।