पीला और दानेदार पूप (पॉट्टी)

These images may be disturbing...

Warning: The following picture may be disturbing to some viewers. Viewer discretion is advised

पीला और दानेदार पूप (पॉट्टी)

पीला और दानेदार

Describe

स्तनपान के बाद आने वाला मल

स्तनपान के बाद आने वाला मल पीले और सफेद रंग का दानेदार मिश्रण होता है।  दिलचस्प बात ये है कि इसकी बदबू बहुत बुरी नहीं होती।

What should I do?

चिंता ना करें। आपके बच्चे का पूप(पॉट्टी) सही है। स्तन का दूध आपके बच्चे को स्वस्थ और मजबूत  रखने में मदद करने के लिए जरुरी  पोषक तत्व से भरा होता है। अगर आप अपने बच्चे के डायपर में चमकीले हरे और झाग वाले पूप देखते हैं, जो देखने में एलगी जैसा है, तो वह शायद बहुत ज्यादा दूध पी रहा है – कम कैलोरी वाला दूध जो शुरुआत में मां के स्तन से आता है – और पर्याप्त हिंडमिलक नहीं होता, जिसमें ज्यादा फैट, और सुपर पौष्टिक गुण होते हैं। इसका मतलब यह हो सकता है कि आप दोनों स्तन से उसे लंबे समय तक स्तनपान नहीं करा रहे हैं। इसके उपाय के लिए, आप जिस स्तन पर स्तनपान कराना रोकते हैं, उसके बाद दूसरे से शुरु करें।

Share the results

डिस्क्लेमर

यह उपकरण चिकित्सा सलाह प्रदान नहीं करता यह केवल सूचना देने के लिए है। यह प्रॉफेशनल चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं है। हैलो स्वास्थ्य साइट पर पढ़े किसी लेख के कारण उपचार के लिए जरूरी चिकित्सा सलाह को कभी भी अनदेखा न करें। यदि आपको लगता है कि कोई चिकित्सा आपालकाल हो सकता है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

advertisement iconadvertisement
खोज
स्वास्थ्य उपकरण
माय हेल्थ