“एक सच्चा दोस्त काफी है, ताउम्र एक ही महफिल में गुजारने के लिए”। लेकिन, अगर सच्चा दोस्त न हो, तो हजार महफिल में भटकने से भी उम्र किसी बोझ जैसी लग सकती है। इसलिए, जीवन में एक सच्चा दोस्त होना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि अगर साथ में सच्चा दोस्त है, तो जीवन की आधी परेशानी अपने-आप ही हल हो सकती हैं। लेकिन, अगर दोस्तों की लिस्ट में मतलबी दोस्त हों, तो यह जीवन का सबसे बुरा अनुभव भी हो सकता है।