बोन ग्राफ्टिंग (अस्थि निरोपण) एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसका प्रयोग हड्डियों, दांतो और जोड़ों की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। इसे बोन टिश्यू का प्रत्यारोपण भी कहा जा सकता है। जानिए बोन ग्राफ्टिंग के उद्देश्य, प्रक्रिया या जोखिमों के बारे में विस्तार से।