डिलिवरी को लेकर डर
Fears Before Delivery: हर गर्भवती महिला को डिलिवरी को लेकर डर सताता है। अक्सर प्रेग्नेंसी के दौरान मन में डिलिवरी की कठिनाइयों के ख्याल आने लगते हैं। एक नई जिंदगी का इस दुनिया में आने का पूर्वानुभव न हो तो मन में डर वाकई लाजमी है। इसके बावजूद डिलिवरी नॉर्मल हो ये हर महिला चाहती है, ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो। नॉर्मल डिलिवरी में लेबर पेन को लेकर भावी मां अनुभवी महिलाओं और डॉक्टर से बातचीत करती है, जिससे कि वो जान सकें कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। महिलाओं में डिलिवरी को लेकर डर और नार्मल डिलिवरी से जुड़े कई भ्रम होते हैं। आज हम आपको डिलिवरी से जुड़े तथ्य बताने वाले हैं ताकि आप बिना किसी भ्रम और डर के प्रेग्नेंसी का खुशनुमा एहसास कर सकें। तो आइए जानते डिलिवरी को लेकर डर सताए तो क्या करें?