बच्चों की देखभाल करना मुश्किल होता है, खासकर तब जब आप न्यू पेरेंट्स हों। ऐसे में कई बार शिशु के लिए कपड़े खरीदना काफी मुश्किल हो जाता है। माता-पिता शिशु के कपड़े लेने के संबंध में बहुत चिंतित हो जाते हैं। बच्चे के लिए कौन से कपड़े लें, क्या न लें, यह सोच उन्हें बहुत परेशान कर सकती है। डॉ श्रीनिवास (डॉक्टर, बिहार सरकार) ने हैलो स्वास्थ्य से बात करते हुए बताते हैं कि, “शिशु के शरीर का विकास शुरुआती सालों में बहुत तेजी से होता है। जैसे-जैसे शिशु बड़ा होता है, जल्दबाजी में लिए गए कपड़े उन्हें छोटे होने लगते हैं। ऐसे में माता-पिता के लिए यह जरूरी होता है कि बच्चों के कपड़े समझदारी से खरीदें, ताकि शिशु उन्हें काफी दिनों तक पहन सके।”