और पढ़ें : 7 प्रैक्टिसेज जो बच्चे के बेड टाइम रूटीन में काम आएंगे, जानें कैसे
बच्चों के कपड़े खरीदते समय मौसम भी देखें
बच्चों के कपड़े खरीदते समय उनके जन्म के महीने का खयाल रखें। साथ ही आने वाले मौसम के लिए भी अभी से ही तैयारी कर लें। जब भी फैब्रिक का चुनाव करें, तो यह ध्यान में रखें वह मौसम के अनुकूल हो। गर्मियों में बेशक सूती कपड़े अच्छे रहते हैं, इसी तरह सर्दियों के कपड़े गरम और बच्चे के लिए कम्फर्टेबल होने चाहिए। आप सर्दियों में बच्चों को एक साथ बहुत सारे कपड़े न पहनाएं। अगर आप बच्चे को नीचे कॉटन फैब्रिक पहना रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि ऊपर ऐसे कपड़े पहनाएं, जिनसे कुछ हवा अंदर तक पास होती है। अगर थोड़ी हवा अंदर नहीं पहुंचेगी तो बच्चा स्वेटिंग करेगा और फिर उसे चिड़चिड़ापन भी महसूस हो सकता है।
बच्चों के लिए कपड़े खरीदते समय कलर्स का भी रखें ख्याल
बच्चों के कपड़े खरीदते समय कलर्स का ख्याल रखना भी जरूरी हो जाता है। बच्चों के कपड़े खरीदते समय पेरेंट्स को याद रखना चाहिए कि बच्चे कपड़ों को जल्दी गंदा करते हैं। कई बार तो फीडिंग के समय पेरेंट्स से ही बच्चों के कपड़े गंदे हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि पेरेंट्स ऐसे कलर के कपड़े खरीदें, जिन पर दाग ज्यादा न दिखें। डार्क कलर के कपड़े इस परिस्थिति में पेरेंट्स के काम आ सकते हैं।
बेबी क्लोथ : कपड़े ऐसे हों जिन्हें पहनाना-उतारना आसान हो
बच्चों के कपड़े खरीदते समय यह भी देखना होगा कि कपड़े ऐसे होने चाहिए जिन्हें पहनना और उतारना दोनों आसान हो। क्योंकि बच्चे दिन में कई बार कपड़े गंदे करते हैं या फिर उन्हें गीला कर लेते हैं। ऐसे में बच्चों के कपड़ों को दिन में कई बार बदलने की जरूरत हो सकती है। अगर कपड़े पहनाने और उतारने आसान होंगे, तो यह बच्चे और पेरेंट्स दोनो के लिए बेहतर होगा। कई बार यह भी देखा जाता है कि कपड़े बदलते समय बच्चे चिड़चिड़े हो जाते हैं, तो ऐसे में अगर कपड़े उतारना और पहनाना आसान रहेगा, तो बच्चा भी चिड़चिड़ा नहीं होगा।
बेबी क्लोथ : ऑनलाइन शॉपिंग से बच्चों के कपड़े न ही मंगाए
आज हम अपनी छोटी से छोटी जरूरतों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का ही सहारा लेते हैं, लेकिन बच्चों के कपड़े खरीदते समय इससे दूर रहना ही बेहतर होगा। ऑनलाइन शॉपिंग में पेरेंट्स इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि बच्चों के कपड़ों का फैब्रिक क्या इस्तेमाल किया गया है। साथ ही बच्चों के कपड़ों में यह देखना भी जरूरी होता है बच्चों को कपड़ों से रैशेज भी हो सकते हैं।
बेबी क्लोथ : एक साथ ज्यादा न खरीदें कपड़े
बच्चों के कपड़े खरीरते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि बच्चे की हाइट बढ़ती जाती है। आपको बच्चे के कपड़े एक साथ बहुत सारे नहीं खरीदने चाहिए। आगर आप एक साथ कपड़े खरीद लेंगी और उन्हें आप पैक करके रख देंगी तो एक साल बाद ही वो बच्चे को छोटे हो सकते हैं। अगर आप किसी अनुभवी मां से इस बात की जानकारी लेंगे तो आपको यही जवाब मिलेगा कि बेबी क्लोथ कभी भी एक साथ बहुत ज्यादा न लें। आप तीन से चार महीने के अंतराल में भी बच्चे के कपड़े खरीद सकती हैं। आप अगर बच्चों के एक साथ कपड़े खरीदना ही चाहती हैं तो कपड़े के साइज थोड़ा बढ़ा कर भी कपड़े खरीदें ताकि वो रखने के बाद भी यूज किए जा सके।