11 हफ्ते के बच्चे में स्कैल्प सेबोरिक डर्मेटाइटिस
यह सिर में त्वचा की सूजन का एक प्रकार है, जो छोटे बच्चों में आम है। स्कैल्प सेबोरिक डर्मेटाइटिस की सूजन से छुटकारा पाने के लिए लुब्रिकेंट ऑइल और मिनरल ऑइल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके शिशु के सिर को आराम मिलता है और डेंड्रफ की समस्या भी दूर होती है। इसके अलावा, सल्फर युक्त शैम्पू का भी प्रयोग कर सकती हैं, लेकिन याद रहे कि कई बार इन शैंपू में मौजूद केमिकल स्थिती को और भी बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
इसके आलावा यदि शिशु के स्कल्प पर ज्यादा पसीना आता है तो सिर में त्वचा की सूजन ज्यादा गंभीर रूप ले सकती है, इसलिए हमेशा अपने शिशु के सिर को साफ़-सुथरा रखें और जरुरत न होने पर शिशु को टोपी न पहनाएं।
आमतौर पर यह बीमारी शिशु के पहले वर्ष में ज्यादा देखने को मिलती है, लेकिन, कुछ शिशुओं में लंबे समय तक रह सकती है।
और पढ़ें : Prolactin Test : प्रोलैक्टिन टेस्ट क्या है?
11 हफ्ते के बच्चे में लैग कर्ल
लैग कर्ल में शिशु के पैर सिकुड़ जाते हैं। इसके दो कारण होते हैं। पहला, कुछ बच्चे पैदा होते ही अपने पैर सिकुड़ लेते हैं और दूसरा, कई बार मां के गर्भाशय में ऐंठन के कारण शिशु के पैर सिकुड़ जाते हैं। जन्म के कुछ सप्ताह बाद आपका शिशु पैरों को ऊपर-नीचे, दायें-बाएं करना शुरू करता है, तब वे धीरे-धीरे सामान्य होने लगते हैं। आपको बस थोड़ा सा ध्यान अपने शिशु के पैरों की विकास पर देना जरूरी है। आमतौर पर,अलग से इसका इलाज करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन कुछ शिशुओं में आपको डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ सकती है।
11 हफ्ते के बच्चे में टेस्टिक्युलर श्रिंकेज
आपके शिशु के यौन अंग गर्भाशय में ही विकसित होने लगते हैं। वहीं टेस्टिकल्स का विकास कई बार जन्म के बाद कुछ महीनों तक भी चल सकता है। टेस्टिक्युलर श्रिंकेज यानि की आपके शिशु के अंडाशयों का सही जगह पर न होना या सही आकार में न होना है। वैसे टेस्टिक्युलर श्रिंकेज हजार में से तीन या चार शिशुओं को ही होता है। इसे सर्जरी द्वारा ठीक किया जा सकता है।