विकास और व्यवहार
मेरे 11 हफ्ते के बच्चे (11 Week baby) का विकास कैसा होना चाहिए?
आपका शिशु 11 सप्ताह का हो गया है और अब उसका काफी विकास भी हो गया होगा। आपका शिशु अब हाथ-पांव चलाने लगा होगा। ऐसी एक्टिविटीज से शिशु की मांसपेशियां (Muscles) मजबूत होती हैं। 11 हफ्ते के बच्चे में कुछ निम्नलिखित बाते आप नोटिस कर सकती हैं।