पैसिफायर या अंगूठा चूसना सभी शिशुओं की एक नॉर्मल आदत होती है। हर बच्चा जन्म के कुछ हफ्तों बाद से ही पैसिफायर या अंगूठा चूसने को अपनी आदत बना लेता है। कुछ बच्चों को तो थंब सकिंग की आदत मां के पेट से लग जाती है। इसका सबूत है अल्ट्रासाउंड की बेहद प्यारी तस्वीरें।