स्टेप 1: हाथों की सफाई करें
कॉन्टैक्ट लैंस आंखों में लगाने से पहले सबसे पहले हाथों की अच्छी तरह से सफाई करें। हाथ को साबुन से क्लीन करें। अब अपने दोनों हाथों को अच्छी तरह से टॉवेल की मदद से पोछ लें। बेहतर होगा की हाथ को सुखाने के लिए पोछते वक्त टॉवेल या एयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। इस दौरान टिशू पेपर के इस्तेमाल से बचें क्योंकि यह हाथों में चिपक सकता है और कई बार हम इसे देख भी नहीं पाते।
स्टेप 2: दाहिने और बाएं आंख के लैंस का ध्यान रखें
अगर आपके दोनों आंखों के लैंस का नंबर एक समान है, तो फिर कोई परेशानी की बात नहीं है, लेकिन अगर आपके दोनों आंखों की पावर अलग-अलग है तो आंखों में लैंस लगाने से पहले लैंस को ठीक तरह से चेक कर लें।
यह भी पढ़ें: सांस फूलना : इस परेशानी से छुटकारा दिलाएंगे ये टिप्स
स्टेप 3: लैंस लगाने के लिए सही उंगली का करें चयन
कॉन्टैक्ट लैंस आंखों में लगाने से पहले उसे अपनी उस उंगली की टिप पर रखें जिससे आप आसानी से कॉन्टैक्ट लैंस आंखों में लगा सकें। इस दौरान यह ध्यान रखें कि लैंस आपके नाखून पर नहीं होनी चाहिए। बेहतर होगा कि आप इस दौरान अपनी उंगली पर लैंस सल्यूशन को लगाएं। अगर आपका लैंस सॉफ्ट कॉन्टैक्ट लैंस है, तो यह हमेशा ध्यान रखें कि लैंस आपने अपनी उंगली पर सीधा या उल्टा रखा है। जिस उंगली से लैंस पहन रही हैं या पहन रहें हैं वह कटी या फटी हुई नहीं होनी चाहिए।
स्टेप 4: पलक को धीरे से ऊपर करें
एक हाथ की उंगली पर लैंस और दूसरे हाथ से अपनी पलकों को ऊपर की ओर उठाएं और आसानी से लैंस लगा लें।
स्टेप 5: आंख न झपकाएं
कॉन्टैक्ट लैंस जब आप अपनी आंखों पर लगा रहें होंगे तब आंखे बार-बार न झपकाएं। आंखें बार-बार झपकाने से लैंस ठीक से नहीं लग पाएगा और आंखों से पानी आने की समस्या हो सकती है।
यह भी पढ़ें: दाढ़ी उगाने का तेल कैसे बनाता है आपकी बियर्ड को हेल्दी?
स्टेप 6: कॉर्निया पर प्रेशर न डालें
जब आप कॉन्टैक्ट लैंस लगा रहें हो तो उस उंगली से कॉर्निया पर तेज प्रेशर न डालें। यह आसानी से लग जाता है।
स्टेप 7: लैंस लगाने के बाद आंख को धीरे से झपकाएं
जब आप लैंस लगा चुके होते हैं तो तुरंत उसी वक्त आंखों को तेजी से झपकाने से बचें। हमेशा लैंस लगाने के बाद आंखों को धीरे से झपकाएं। ऐसा करने से आपको भी परेशानी महसूस नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: सांस फूलना : इस परेशानी से छुटकारा दिलाएंगे ये टिप्स
स्टेप 8: कॉन्टैक्ट लैंस उतारने या निकालने में बरतें सावधानी
कॉन्टैक्ट लैंस आंखों से निकालते वक्त जल्दबाजी न करें और सबसे पहले ऐसे आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें जिससे आंखें नम होती हों। इस आईड्रॉप को डालने के बाद ही लैंस को निकालें। इस दौरान आंखों को ऊपर की ओर देखें और फिर उंगली की सहायता से कॉन्टैक्ट लैंस को आराम से बिना प्रेशर के निकाल लें।
स्टेप 9: कॉन्टैक्ट लैंस के साथ लापरवाही न बरतें
कॉन्टैक्ट लैंस को हमेशा ही उसके बॉक्स में रखें। अगर आप डिस्पोजेबल कॉन्टैक्ट लैंस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे एक बार यूज करके फिर से यूज न करें। वैसे कुछ कॉन्टैक्ट लैंस को सिर्फ एक हफ्ते या सिर्फ एक महीने ही लगाने की सलाह दी जाती है। अगर आप भी ऐसे ही कॉन्टैक्ट लैंस का इस्तेमाल करते हैं, समय-समय पर इसे बदलते रहें। कॉन्टैक्ट लैंस को जब ही निकाल कर रखें तो उस वक्त आप उसे लैंस सल्यूशन में ही रखें। ऐसे करने से कॉन्टैक्ट लैंस की क्वॉलिटी बनी रहेगी और इसमें इंफेक्शन का खतरा भी नहीं हो सकता है।
कॉन्टैक्ट लैंस को इन ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी पहना जा सकता है, लेकिन लैंस पहनने के पहले आपके पास क्या-क्या होना आवश्यक है?
निम्नलिखित चीजें अपने पास रखें। जैसे:-
यह भी पढ़ें: नाक में सूजन क्यों होती है, क्या लक्षण देते हैं दिखाई ?
कॉन्टैक्ट लैंस लगाने वाले लोगों को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
कॉन्टैक्ट लैंस पहनने वाले लोगों को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन बातों में शामिल हैं-
- मेकअप करने के पहले कॉन्टैक्ट लैंस लगा लें और मेकअप रिमूव करने से पहले कॉन्टैक्ट लैंस को निकाल दें। ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि जब मेकअप करती हैं तो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। जो लैंस में लग सकता है और लैंस खराब होने के साथ-साथ आंखों को भी नुकसान पहुंच सकता है। मेकअप रिमूव करने के पहले कॉन्टैक्ट लैंस इसलिए निकालना चाहिए क्योंकि इस दौरान पानी का इस्तेमाल किया जाता है और मेकअप की वजह से चेहरे के साथ-साथ आंखों पर दवाब पड़ता है।
- कॉन्टैक्ट लैंस कई बार लगाना मुश्किलभरा हो सकता है, लेकिन आराम से पहनने की आदत डालें। शुरुआत में सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही कॉन्टैक्ट लैंस का इस्तेमाल करें।
- अगर आप पहली बार कॉन्टैक्ट लैंस का इस्तेमाल कर रहीं हैं, तो कुछ दिनों तक आप कंफर्टेबल महसूस नहीं कर सकती हैं। ऐसी स्थिति में परेशान न हों क्योंकि कुछ दिनों में आपकी परेशानी दूर हो जाएगी। हालांकि अगर कुछ दिन इस्तेमाल के बाद कोई भी परेशानी महसूस होती है तो कॉन्टैक्ट लैंस न लगाएं और डॉक्टर से संपर्क करें।
- जब कभी भी लैंस किसी कारणवश कुछ देर के लिए निकलना पड़े तो कॉन्टैक्ट लैंस सल्यूशन का अवश्य इस्तेमाल करें।
- कॉन्टैक्ट लैंस का इस्तेमाल ऐसे वक्त में न करें जब आप स्नान कर रहीं हों, किसी धुएं वाली जगह पर हों या स्विमिंग के दौरान।
- कॉन्टैक्ट लैंस वैसे को कॉर्निया की साइज का होती है, लेकिन अगर आपको कोई परेशानी हो तो इसे न लगाएं और डॉक्टर से संपर्क करें।
- कॉन्टैक्ट लैंस का इस्तेमाल करें या चश्मे का दोनों ही स्थिति में आपको समय-समय पर जांच करवाते रहें।
- कॉन्टैक्ट लैंस को कभी भी पानी से साफ न करें।
- हाथों को क्लीन करने के लिए कई बार हम सभी सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन, कॉन्टैक्ट लैंस लगाने या निकालने के दौरान सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- सोने के दौरान कॉन्टैक्ट लैंस अवश्य निकाल दें। ऐसा नहीं करने पर आंखों से पानी आना, आंखें लाल होना, जलन महसूस होना या फिर कोई भी परेशानी होने की संभावना बनी रहती है।
- कॉन्टैक्ट लैंस का चयन खुद से न करें पहले डॉक्टर से संपर्क करें। बाजार में इन दिनों आकर्षक दिखने वाले कॉन्टैक्ट लैंस बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन से भी मिल जाते हैं और इनकी कीमत भी ( 200 से 300 रुपए) कम होती है, लेकिन आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आप अपनी मर्जी से इसका इस्तेमाल न करें। नेत्र विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही कॉन्टैक्ट लैंस का इस्तेमाल करें।
- अगर आपको आंखों से जुड़ी हुई कोई परेशानी जैसे आंखों में दर्द, आंखों के आसपास दाने, जलन या कोई और परेशानी होने पर कॉन्टैक्ट लैंस न लगाएं।
- अगर आप फेस या बालों में किसी तरह का कोई स्प्रे कर रहीं और आपने कॉन्टैक्ट लैंस लगा रखा है तो दोनों आंखें बंद कर स्प्रे करें।
- कॉन्टैक्ट लैंस को कॉन्टैक्ट लैंस बॉक्स या जिस किसी भी बॉक्स में आप रख रहें हैं उसे उल्टा न रखें।
इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही कॉन्टैक्ट लैंस का इस्तेमाल करें। अगर आप कॉन्टैक्ट लैंस से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।
और पढ़ें:-
Dust Exposure: धूल से होने वाली एलर्जी क्या है?
क्या आप जानते हैं दूध से एलर्जी (Milk Intolerance) का कारण सिर्फ लैक्टोज नहीं है?
एलर्जी से हैं परेशान? तो खाएं ये पावर फूड
आंखें होती हैं दिल का आइना, इसलिए जरूरी है आंखों में सूजन को भगाना
नाक के रोग क्या हैं? कब और क्यों हो सकते हैं ये आपके लिए खतरनाक?