और पढ़ें: बच्चों का पढ़ाई में मन न लगना और उनकी मेंटल हेल्थ में है कनेक्शन
सोशल मीडिया से डिप्रेशन के शिकार होने वाले बच्चों को कैसे बचाएं
डिप्रेशन और तनाव संबंधित बीमारियां टीनेजर्स के लिए खतरनाक बनती जा रही हैं। क्या आप जानते हैं कि हर 1 घंटे 40 मिनट में एक टीनेजर आत्महत्या कर रहा है। इस उम्र में बच्चे के शरीर और दिमाग में कई तरह के बदलाव होते हैं। पिछले कुछ सालों में बच्चों में डिप्रेशन की औसत उम्र बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप भी अपने बच्चों को एक सीमा में रहकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने दें। अपने बच्चे को सोशल मीडिया से डिप्रेशन होने की संभावना को कम किया जा सकता है। इसके लिए पेरेंट्स को अपने बच्चों के साथ समय-समय पर बातचीत करनी चाहिए। बच्चों के साथ हॉलीडे पर जाएं और इस दौरान उन्हें मोबाइल से दूर रहने के लिए कहे। बच्चे में यदि तनाव के लक्षण नजर आते हैं तो समय-समय पर उनसे कम्युनिकेशन करें। उन्हें हर तकलीफ में सही मार्गदर्शित करें।
सोशल मीडिया से डिप्रेशन ही नहीं फियर ऑफ मिसिंग ऑउट (Fear of Missing Out) का जोखिम बढ़ता है
FOMO यानी अचानक खो जाना: यह भी एक दिमागी बीमारी है, जो सोशल मीडिया के अत्यधिक इस्तेमाल से जुड़ी है। युवाओं में यह परेशानी बहुत आम है। इस स्थिति में आपका बच्चा सोशल इवेंट्स को अटेंड करते वक्त नर्वस महसूस करता है। जिस पार्टी को सभी लोग एंजॉय कर रहे होते हैं वो उसी पार्टी में नर्वस एक साइड खड़ा नजर आता है। फोमो से ग्रसित टीन एंग्जायटी महसूस करता है। सोशल पार्टी में जाने से उसे डर लगता है। वे दूसरे लोगों से सोशल मीडिया पर जुड़े रहते हैं। कई शोध के अनुसार, फोमो से ग्रसित लोग ऐसा महसूस करते हैं कि दूसरों की जिंदगी उनसे ज्यादा बेहतर है। इससे उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। इसमें मूड स्विंग्स, हीनता की भावना, आत्म-सम्मान में कमी,अकेलापन और अवसाद के स्तर में वृद्धि होती है।
सोशल मीडिया से डिप्रेशन और अकेलेपन की भावना से बच्चों की ऐसे मदद करें
मानसिक रूप से हेल्दी रहने के लिए अपनों की जरूरत पड़ती है। इसलिए बच्चों के तनाव को दूर करने के लिए जितना हो सके उनके साथ समय बिताएं। अगर बच्चे को किसी तरह की कोई टेंशन है तो बच्चे को समझाएं कि वह आपसे शेयर करें। बेहतर होगा कि वह अपनी हर परेशानी किसी बाहर के इंसान की जगह आपसे शेयर करें।
सोशल मीडिया का असर नकारात्मक होता है क्योंकि लोग अपना ज्यादातर समय वहीं गुजारना चाहते हैं। इससे वह अपनी बातें भी उन्हीं अंजान लोगों से शेयर करने में ज्यादा सही समझते हैं। इससे उनकी अंजान व्यक्ति पर डिपेंडेंसी बढ़ सकती है। सामने वाला अच्छा भी हो सकता है और खराब भी। यदि वहां आपके बच्चे को धोखा मिलेगा तो इसका सीधा असर उनकी मेंटल हेल्थ पर पड़ता है। ऐसे लोग समाज से भी दूरी बनाने लगते हैं और उनका किसी भी काम में मन नहीं लगता है। इसलिए अपने बच्चे को हमेशा वह जोन दें जिससे वह हर बात आपसे आकर शेयर कर सके। कई बार सोशल मीडिया से अधिक लगाव उनको बहुत अकेला कर सकता है। बेहतर होगा आप शुरुआत से उन्हें सोशल मीडिया का अधिक उपयोग न करने दें। इसके अलावा यदि आपको उनके स्वभाव में किसी तरह का बदलाव नजर आता है या स्ट्रेस में लगता है, तो इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश करें। अपने बच्चे की सारी परेशानी को दूर करने की कोशिश करें। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से परामर्श लें।
और पढ़ें: ऑटोइम्यून प्रोटोकॉल डायट क्या है?
हमें उम्मीद है कि सोशल मीडिया से डिप्रेशन पर आधारित यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपके बच्चे को भी सोशल मीडिया की लत है तो पहले खुद से उनकी यह आदत छुड़वाने की कोशिश करें। यदि आपका बच्चा सोशल मीडिया से डिप्रेशन या अकेलेपन का शिकार होते नजर आ रहा है तो इस बारे में डॉक्टर से संपर्क करें। सोशल मीडिया से डिप्रेशन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अधिक समय तक सोशल मीडिया से जुड़े रहने से मेंटल हेल्थ खराब हो सकती है। बेहतर होगा कि इस बारे में डॉक्टर से परामर्श करें। बच्चे को दूसरे काम में व्यस्त करके भी इस लत से उन्हें बचाया जा सकता है।
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।