किसी भी माता-पिता के लिए अपने शिशु का स्वास्थ्य बहुत ही महत्व रखता है। माता-पिता हमेशा ही अपने शिशु को किसी भी तकलीफ से दूर रखने के लिये हर तरह की कोशिशें करते है। पर जाने-अनजाने वो कुछ ऐसे नियमों और तरीकों का पालन करने लगते है, जिसके दुष्परिणामों से उनके बच्चे की सेहत में उतार-चढ़ाव आते हैं। छोटे बच्चों को काजल लगाना (या सुरमा) ऐसे ही एक पुराने रिवाजों में से एक है। पर क्या आप यह जानते हैं कि छोटे बच्चों को काजल लगाना शिशु को नुकसान भी पहुंचा सकता है?