यदि कोई व्यक्ति को इन चीजों को खाकर सांस लेने में समस्या, एनाफायलेक्सिस (Anaphylaxis) का अनुभाव हो सकता है। चिकित्सा के लिहाज से यह एक आपात स्थिति होती है, जिसमें तुरंत चिकित्सा सहायता की आवश्यकता की जरूरत पड़ती है।
और पढ़ें: कान का मैल निकालना चाहते हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
कान की मशीन
कुछ लोगों को कम सुनाई देने की समस्या होती है। इस स्थिति में उन्हें कान की मशीन (Hearing Aids) का इस्तेमाल करना पड़ता है। कान की मशीन के चारो तरफ प्लास्टिक की एक परत चढ़ी होती है। कुछ लोगों की त्वचा प्लास्टिक के प्रति संवेदनशील होती है या उन्हें इस मशीन के मेटेरियल से हल्की एलर्जी होती है। इसकी वजह से उन्हें कान में खुजली का सामना करना पड़ता है।
कान की मशीन पहनने वाले लोग यदि पानी के संपर्क में आ जाते हैं और पानी मशीन के पीछे रह जाता है तो कान में खुजली होती है। यदि किसी व्यक्ति को कान की मशीन की वजह से खुजली या दबाव का अहसास होता है तो डॉक्टर मशीन को निकाल देगा। निकालने के बाद उस मशीन को पुनः उचित तरीके से पहनाया जायेगा। इससे मशीन फिट बैठेगी और कान में खुजली नहीं होगी।
[mc4wp_form id=”183492″]
एलर्जिक राइनाइटिस (Allergic rhinitis)
एलर्जिक राइनाइटिस को हे फीवर (hay fever) के नाम से भी जाना जाता है। हवा में पाए जाने वाले सूक्ष्म कणों के संपर्क में आने पर उन्हें एलर्जिक रिएक्शन होता है। यह कण पोलेन (Pollen), धूल और एनिमल फर हो सकते हैं।
इससे आपके कान, आंख और गले में खुजली हो सकती है, जिसकी वजह से निम्नलिखित समस्याएं पैदा हो सकती हैं:
हालांकि सामान्य सर्दी जुकाम की वजह से लोगों के कान में खुजली भी होती है। जुकाम ठीक हो जाने पर कान की यह खुजली अपने आप ही ठीक हो जाती है।
और पढ़ेंः कान बहना- इस समस्या से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपचार
कान में खुजली का इलाज
आमतौर पर सामान्य कारणों से कान में होने वाली खुजली समय के हिसाब से ठीक हो जाती है। यदि इसके पीछे उपरोक्त कारण हैं तो डॉक्टर से परामर्श लेना बेहद ही जरूरी हो जाता है।
निम्नलिखित स्थितियों में तुरंत डॉक्टर से सपंर्क करें:
- कान से गंभीर ब्लीडिंग या कान बहना
- अचानक से सुनाई देना बंद हो जाना
उपरोक्त स्थितियों में तत्काल अपने डॉक्टर से संपर्क करें। यह लक्षण किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकते हैं। डॉक्टर आपके कान की जांच कर सकता है और जरूरत पड़ने पर इसके संभावित कारणों का पता भी लगा सकता है। इससे रैशेज जैसे एग्जेमा पैचेस का पता लगाने में सहायता मिलेगी।
अंत में हम यही कहेंगे कि लंबे वक्त तक कान में खुजली रहने पर इसका घरेलू उपचार न करें। तुरंत डॉक्टर से सहायता मांगे। चूंकि, कान आपकी बॉडी का बेहद ही संवेदनशील और कोमल अंग है। कान में खुजली को ठीक करने में होने वाली हल्की चूक आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है।