क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
26 महीने के बच्चे (26 month old baby) या इस इस उम्र के आस-पास बच्चों के दांत निकलने शुरू होते हैं। नए दांत निकलने के कारण बच्चे अक्सर काटने की कोशिश करते हैं, जो माता-पिता के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। बच्चे ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी भावनाएं व्यक्त करने में परेशानी होती हैं।
बच्चे के जन्म के बाद से आपने महसूस किया होगा कि वह खाने व अन्य सामान को उठाने के लिए किस हाथ का प्रयोग करता है या फिर जब आप उसका हाथ थामकर चलते हैं, तो वह कौन-सा हाथ पहले उठाता है? अब इस अवस्था में आप शायद यह जान जाएंगे कि आपका बच्चा बाएं हाथ का उपयोग करता है या दाएं हाथ का। बच्चा किसी भी हाथ का प्रयोग करें इससे उसके रोजमर्रा के जीवन पर कोई फर्क नहीं पड़ता और साथ ही बच्चा किस हाथ का उपयोग ज्यादा चीजों के लिए करेगा यह स्वाभिक होता है। इसके बारे में पेरेंट्स को चिंता करने की जरूरत नहीं होती और साथ ही बच्चे को भी स्वतंत्र छोड़ देना चाहिए कि वह किस हाथ का इस्तेमाल करता है।
यह भी पढ़ें : बच्चों की मजबूत हड्डियों के लिए बचपन से ही दें उनकी डायट पर ध्यान
इस उम्र में बच्चे अक्सर दांत काटते हैं। अगर आपका बच्चा भी ऐसा ही करता है, तो उसे डांटने की बजाए समझाने की कोशिश कीजिए कि दांत काटने से किसी को दर्द हो सकता है। अगर 26 महीने के बच्चे के बच्चे दांत काटते हैं और आप उसे समझाने की कोशिश नहीं करते हैं, तो वह अगली बार यही करने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको और अन्य लोगों को चोट पहुंच सकती है।
कई बाल विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी बच्चे को दो साल की उम्र से शिक्षित करने की शुरुआत कर देनी चाहिए क्योंकि इस उम्र में बच्चों को इस बात की पर्याप्त जानकारी हो जाती है कि वह जो कर रहा है सही है या गलत। बच्चों को किस बात के लिए कैसे शिक्षित करेंः
अगर आपका बच्चा गलत करता है, तो एक बार उसे सुधारने की आवश्यता है। अगर 26 महीने के बच्चे समझाने से भी नहीं मानते, तो उसे नई एक्टिविटी में शामिल करें, ताकि वह उसे दोहराएं नहीं। 26 मंथ के बेबी की देखभाल (26 month old baby care) के दौरान आपको खास देखभाल की जरूरत है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, दो से तीन साल की उम्र में बच्चे लगभग 300 से ज्यादा शब्द बोलने में सक्षम हो जाते हैं, जबकि वे लगभग 900 से ज्यादा शब्दों को समझ सकते हैं। हालांकि, सभी बच्चे दो साल की उम्र में स्पष्ट, पूर्ण वाक्यों में बातचीत शुरू नहीं करते हैं। अगर आपका बच्चा नीचे बताई गई चीजें नहीं कर पाता है तो यह चिंता का विषय है।
दो साल की उम्र में बच्चे चीजों को समझने लगते हैं और नई चीजों को सीखने की कोशिश करते हैं, इसलिए उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने से पहले कुछ चीजों को सुनिश्ति कर लें।
26 महीने के बच्चे क्या करने में सक्षम होने चाहिएः
अगर आपको ऐसा महसूस होता है कि आपका बच्चा अन्य के मुकाबले पीछे चल रहा है, तो इसके लिए डॉक्टर से बातचीत करें। जब आप डॉक्टर से बच्चों की समस्या के बारे में बातचीत करते हैं, तो वह सभी चीजों का आंकलन करते हैं और समस्याओं की जड़ तक पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें : क्यों है बेबी ऑयल बच्चों के लिए जरूरी?
कार में सफर करते समय आप बच्चे की सेफ्टी सीट की आवश्यकता के बारे में चिंतित हो सकते हैं। बच्चे को अपनी गोद में रखना ज्यादा सुरक्षित होगा और सेफ्टी सीट की परेशानियों से निपटने में मदद मिलेगी। आपको इस पर सावधानी से पुनर्विचार करना चाहिए।
सेफ्टी सीट्स टक्कर के दौरान मृत्यु या गंभीर चोटों के जोखिम की आंशका को कम करती हैं। पेरेंट्स एक ऐसी सेफ्टी सीट चुननी चाहिए, जो उपयोग करने के लिए सुविधाजनक हो और अपने बच्चे को बकलिंग करके रखना एक अच्छी आदत है जबकि अधिकांश लोग इसके बारे में सोचते भी नहीं हैं। यह आपके बच्चे के जीवन को बचा सकता है। 26 मंथ के बेबी की देखभाल (26 month old baby care) के दौरान अगर आपको किसी तरह की परेशानी हो, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
इम्यूनाइजेशन शेड्यूल का इस्तेमाल यह जानने के लिए करें कि आपके बच्चे को कब और किन टीकों की आवश्यकता है
आपके बेबी का जेंडर क्या है?
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Accessed on 4/june/2019
8 tools for toddler discipline.
askdrsears.com/topics/parenting/discipline-behavior/8-tools-toddler-discipline
Temper tantrums in toddlers: How to keep the peace.
mayoclinic.org/healthy-lifestyle/infant-and-toddler-health/in-depth/tantrum/art-20047845
What’s the best way to discipline my child?
healthychildren.org/English/family-life/family-dynamics/communication-discipline/Pages/Disciplining-Your-Child.aspx
Toddlers (2-3 years of age)
https://www.cdc.gov/ncbddd/childdevelopment/positiveparenting/toddlers2.html
2-3 years of age child
https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/HealthyLiving/child-development-6-two-to-three-years