टीवी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने हेल्थ के साथ-साथ कई अन्य विषयों पर लोगों की जागरूकता बढ़ाई है, लेकिन कुछ लोगों को कन्फयूजन में भी डाल देते हैं। अब देखिये ना 7 महीने की बच्चे की मां मिशा तनेजा बेबी सीरियल्स (Baby Cereals) की उलझनों में फंसी हैं। मिशा से जब हमने बात की बेबी सीरियल्स को लेकर, तो कहती हैं “जबतक मेरे बेटे को मुझे ब्रेस्टफीडिंग (Breastfeeding) करवानी थी तबतक मुझे इतनी टेंशन नहीं थी, लेकिन अब ऑप्शन बढ़ने के साथ-साथ टेंशन (Tension) भी होने लगी है, क्योंकि ऐसा क्या बच्चे को ऐसा क्या खिलाऊं कि वो स्वस्थ्य रहे?” वहीं 10 महीने के बच्चे की मां सुरभी पंडिता से हमने बात की, तो सुरभी कहती हैं कि “मैं भी बेबी सीरियल्स कौन सा सलेक्ट करूं ये तय नहीं कर पाती हूं, क्योंकि टीबी और सोशल मीडिया में एक नहीं, बल्कि कई एड्स आते हैं और हर प्रोडक्ट्स अपनी खासियत गिनवा देते हैं।” बेबी सीरियल्स (Baby Cereals) को लेकर अक्सर मां परेशान रहती हैं, इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं टॉप 10 बेबी सीरियल्स (Top 10 Baby Cereals) की लिस्ट, जिससे आपकी टेंशन कम जरूर हो सकती है।