और पढ़ें : Types Of Psoriasis: सोरायसिस क्या है? जानिए सोरायसिस के प्रकार, लक्षण और इलाज
पिंपल से बचाव के लिए घरेलू उपाय (Home remedies for Pimple)

पिंपल से बचाव के लिए घरेलू उपाय में शामिल करें-
1. टी ट्री ऑयल (Green Tea)- नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार टी ट्री ऑयल की सहायता से मुंहासे को कम किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल (Antibacterial) और एंटी-इंफ्लामेटरी (Anti Inflammatory) गुण ही पिंपल से बचाव में मददगार हो सकते हैं। पिंपल से बचाव के लिए घरेलू उपाय में टी ट्री ऑयल और एलोवेरा जेल को एक साथ मिलाएं और इसे पिंपल पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो चेहरे को साफ पानी से वॉश करें।
2. ग्रीन टी (Green Tea)- एसीएडीएमआईए (ACADEMIA) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार ग्रीन टी में मौजूद पॉलीफेनोल्स (Polyphenols) मुंहासे को कम करने की क्षमता रखता है। इसलिए आप ग्रीन टी का रोजाना सेवन कर सकते हैं और ग्रीन टी बैग को ठंडा होने के बाद पिंपल पर रख सकती हैं।
3. जोजोबा ऑयल (Zozoba Oil)- नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार जोजोबा ऑयल में एंटीइंफ्लेमेटरी (Anti Inflammatory) और एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial) गुण होने की वजह से यह पिंपल के लिए लाभकारी माना गया है। कॉटन की सहायता से जोजोबा ऑयल को त्वचा पर आये दानों पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के बाद ताजे पानी से चेहरे को वॉश कर लें।
4. एलोवेरा (Aloe vera)- नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial) और एंटीइंफ्लामेट्री (Anti Inflammatory) गुण होने की वजह से इसके जेल को पिंपल पर लगाने से या ऐसे भी चेहरे पर लगाने से पिंपल और दाग-धब्बों से मुक्ति मिल सकती है। इसके इसी खूबी के कारण पिंपल से बचाव के लिए घरेलू उपाय में शामिल किया गया है। आपभी एलोवेरा जेल (Aloe vera gel) से मसाज करें और ताजे पानी से चेहरा वॉश करें।
5. आर्गन ऑयल (Argan Oil)- नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार आर्गन ऑयल चेहरे के सीबम को बैलेंस रखने में या सीबम के ज्यादा बनने को कम करने में सक्षम होता है, जो एक्ने (Acne) की समस्या को दूर करने में सहायक है।
पिंपल से बचाव के लिए घरेलू उपाय (Prevent Pimples) को अपनाकर इनसे दूर रहने में मदद मिल सकती है। हालांकि अगर पिंपल से बचाव के लिए घरेलू उपाय से लाभ ना मिले तो डॉक्टर से कंसल्ट करना बेहतर विकल्प होगा।
आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।