प्रेग्नेंसी में हेयर रिमूवल टिप्स 3- स्किन से ब्लड आने पर न करवाएं वैक्सिंग
कई महिलाओं को वैक्सिंग के दौरान स्किन से ब्लड भी आ जाता है। ऐसी स्थिति होने पर वैक्सिंग न करवाएं और त्वचा पर बर्फ या ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
प्रेग्नेंसी में हेयर रिमूवल टिप्स 4- कॉटन टॉवेल का इस्तेमाल करें
बॉडी वैक्सिंग के बाद हमेशा शरीर को साफ करने के लिए और बॉडी ड्राय करने के लिए कॉटन (सूती) कपड़े या टॉवेल का ही इस्तेमाल करें।
प्रेग्नेंसी में हेयर रिमूवल टिप्स 5- रेजर का इस्तेमाल न करें
गर्भावस्था के दौरान शरीर पर आने वाले एक्स्ट्रा हेयर को हटाना सेफ है, लेकिन कई महिलाएं रेजर का इस्तेमाल करती हैं। गर्भधारण के पहले रेजर के इस्तेमाल से कोई परेशानी नहीं होती है ,लेकिन गर्भवती महिलाओं को रेजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दरअसल रेजर से स्किन को नुकसान पहुंचने की संभावना ज्यादा रहती है। गर्भावस्था की दूसरी तिमाही से या इसके बाद रेजर को इस्तेमाल करने में गर्भवती महिला को परेशानी होती है और बिकिनी वैक्सिंग करना संभव नहीं हो पाता है। इसलिए प्रेग्नेंसी की शुरुआत से ही रेजर का इस्तेमाल न करें, लेकिन अगर आप गर्भवस्था के दौरान वजायनल एरिया को शेव करना चाहती हैं, तो आप अपने लाइफ पार्टनर की मदद ले सकती हैं।
प्रेग्नेंसी में हेयर रिमूवल टिप्स 6- वैक्सिंग से पहले पाउडर का इस्तेमाल करें
वैसे तो वैक्सिंग के पहले स्किन पर पाउडर लगाया जाता है, लेकिन अगर आप गर्भवती हैं तो इसका विशेष ख्याल रखें कि वैक्सिंग वाली त्वचा पर अच्छी तरह से पाउडर लगाने के बाद ही हेयर रिमूव करें। ऐसा करने से वैक्सिंग आसानी से होगी और आपको परेशानी भी नहीं होगी। यही नहीं वैक्सिंग के बाद मॉश्चराइजर का इस्तेमाल अवश्य करें। आप एक्सपर्ट से भी इस बारें में राय लें सकती हैं।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में बाल कलर कराना कितना सुरक्षित?
प्रेग्नेंसी में हेयर रिमूवल टिप्स 7- हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल न करें
कुछ महिलाएं हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। गर्भावस्था के पहले हेयर रिमूव करने वाले क्रीम का इस्तेमाल किये जाने से कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार गर्भवती महिलाओं को ऐसे किसी भी तरह के हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि इनमें कैमिकल मिले होते हैं। ये कैमिकल्स स्किन की अंदरूनी त्वचा तक पहुंचते हैं, जो गर्भ में पल रहे शिशु के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
प्रेग्नेंसी में हेयर रिमूवल टिप्स 8- हेयर लेजर रिमूवल ट्रीटमेंट न करवाएं
बॉडी से अनचाहे बालों को हटाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट भी आजकल काफी लोकप्रिय है, लेकिन क्या प्रेग्नेंसी में लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट करना चाहिए? ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट न करवाना सेफ माना जाता है। दरअसल इससे स्किन पिग्मेंटेशन पर असर पड़ता है। इसलिए शिशु के जन्म के बाद ही हेयर लेजर रिमूवल ट्रीटमेंट करवाना सही निर्णय होगा।
प्रेग्नेंसी में हेयर रिमूवल टिप्स 9- ब्लीच का इस्तेमाल न करें
कई महिलाएं बॉडी और बिकिनी एरिया ब्लीच करवाती हैं। बॉडी या बिकिनी वैक्सिंग के पहले ऐसा करवाती हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान बॉडी ब्लीच का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ब्लीच में कई तरह के कैमिकल्स मिले होते हैं, जो गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
प्रेग्नेंसी में हेयर रिमूवल टिप्स 10- आइब्रो थ्रेडिंग को कहें हां
प्रेग्नेंसी के दौरान हॉर्मोन में हो रहे बदलाव का असर बालों की ग्रोथ पर भी पड़ता है। इसी वजह से आइब्रो या चेहरे पर आने वाले बाल सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा सख्त हो जाते हैं। इससे परेशान न हों। प्रेग्नेंसी के दौरान आइब्रो थ्रेडिंग से कोई परेशानी नहीं हो सकती है। हालांकि इस दौरान खुद से थ्रेडिंग या प्लकर (Tweezing) का इस्तेमाल न कर एक्सपर्ट से ही आइब्रो बनवाएं।
और पढ़ें: गर्भावस्था के दौरान बेटनेसोल इंजेक्शन क्यों दी जाती है? जानिए इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स