चेहरे को आकर्षक बनाने में सिर्फ अच्छे फीचर्स ही नहीं बल्कि बालों की भी अहम भूमिका होती है। मेकअप से बालों को कुछ समय के लिए आकर्षक बनाया जा सकता है, लेकिन अगर आप परमानेंट खूबसूरती चाहते हैं तो समय-समय पर शैम्पू करने के साथ-साथ हेयर मसाज भी जरूरी है। इससे ना सिर्फ बाल मजबूत होते हैं बल्कि सिर का ब्लड सर्क्युलेशन भी अच्छा हो जाता है। हेयर मसाज कई प्रकार के सिर दर्द और रूखेपन के कारण होने वाले डेंड्रफ को भी दूर करती है। इसके अलावा भी हेयर मसाज के ढ़ेरों फायदे हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि रेगुलर हेयर मसाज से बालों को सिर्फ कुछ वक्त के लिए नहीं बल्कि हमेशा के लिए आकर्षक बनाया जा सकता है।