कोरोना महामारी में शॉपिंग : खरीदारी के वक्त मास्क (Mask) जरूर पहनें

शॉपिंग करते वक्त मास्क लगाना बहुत जरूरी है। इस बारे में जब कानुपर में रहने वाले बैंक से रिटायर्ड शिव भूषण त्रिपाठी (76) से हैलो स्वास्थ्य ने बात की तो उन्होंने बताया कि ” मैं जब भी बाहर खरीदारी करने जाता हूं तो मुंह में मास्क जरूर लगाता हूं। दुकानदार के यहां कई लोग आते हैं। हमे नहीं पता है कि कौन संक्रमित है और कौन नहीं, इसलिए बेहतर होगा कि खुद की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। घर जाने के बाद जो भी सामान खरीदा है, उसे साफ करते हैं और साथ ही मास्क को भी धोते हैं। मेडिकल स्टोर से ग्लव्स नहीं मिल पाए है। बाहर से आने के बाद हाथों की भी अच्छी तरह से सफाई करते हैं ताकि संक्रमण का खतरा न हो।
कोरोना महामारी में शॉपिंग : भूलें नहीं सोशल डिस्टेंसिंग
वहीं इस बारे में भोपाल में प्राइवेट कंपनी में जॉब करने वाली आस्था अवस्थी (26) से बात की तो उन्होंने बताया कि ‘ शॉपिंग करते वक्त कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान बिल्कुल भी नहीं रखते हैं। साथ ही मास्क पहनने की अनिवार्यता कर दिए जाने पर भी कुछ लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। ऐसे में सभी लोगों को खतरा है। बेहतर है कि खुद ही सुरक्षित होकर बाहर निकलें। आस्था कहती हैं कि मेरे पास न तो एन-95 मास्क है और न ही सर्जिकल मास्क। मैंने कॉटन के कपड़े से खुद ही मास्क बनाया है और उसे यूज कर रही हूं।’ आपको बताते चलें कि सरकार की ओर से सभी लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी लोग घर से बाहर जाए, मुंह में मास्क जरूर लगाएं।
और पढ़ें : सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करने से भुगतना पड़ेगा खतरनाक अंजाम
कोविड-19 के दौरान शॉपिंग : छह फीट की दूरी है जरूरी

नवी मुंबई में रहने वाली रेखा गर्ग हाउस वाइफ हैं। जब हैलो स्वास्थ्य ने उनसे कोविड-19 के दौरान शॉपिंग के बारे में बात की उन्होंने कहा कि ‘घर के जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर जाना पड़ता है। मुंबई में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसलिए बाहर जाने डर लगता है। रेखा कहती हैं कि दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना मुश्किल हो जाता है क्योंकि लोगों की भीड़ जमा रहती है। जबकि मेडिकल स्टोर में सर्कल बने रहते हैं जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा सकता है। रेखा कहती हैं कि मैं शॉपिंग के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखती हूं लेकिन कई बार ये मुश्किल लगता है।’ आपको बताते चलें कि कोरोना महामारी के दौरान बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल जरूर रखें। छह फीट की दूरी बनाना बहुत जरूरी है। संक्रमित व्यक्ति से कोरोना का संक्रमण आसानी से फैलता है। अगर संक्रमित व्यक्ति को खांसी या छींक आती है तो पास में खड़े स्वस्थ्य व्यक्ति को भी संक्रमण हो सकता है।