एलर्जी फ्री फूल: ऑर्किड के फूल (Orchid flower)

नवजात और मां को गिफ्ट के तौर पर इन फूलों को देना बढ़िया विकल्प रहेगा। यह फूल आपको अलग-अलग रंगों में मिल जाएंगे। इन्हें खरीदने से पहले एक बार फूल विक्रेता से इनके पोलेन फ्री होने के बारे में जानकारी जरूर मांग लें। इस फूल की कुछ किस्म एलर्जी पैदा करने वाली हो सकती हैं।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ड्रैगन फ्रूट खाना सेफ है या नहीं?
एलर्जी फ्री फूल: डैफोडिल फ्लावर (Daffodil flower)
डैफोडिल फ्लावर वसंत के मौसम में आने वाले फूल हैं। ये चमकदार फूल पराग मुक्त नहीं हो सकते लेकिन इन्हें हाइपोएलर्जेनिक फूल माना जाता है। हालांकि ये फूल दूसरे फूलों की तुलना में कम पराग का उत्पादन करते हैं। यदि कोई एलर्जी से पीड़ित है तो ऐसे में इन फूलों को ले जाने की सलाह नहीं देते हैं।
यहां बताए गए फूलों की खुशबू से न सिर्फ वे तरोताजा महसूस करेंगी बल्कि, यह पूरे डिलिवरी रूम को सुगंध से भर देंगे। अगर आप किसी प्रेग्नेंट महिला से या डिलिवरी के बाद उससे मिलने जा रहे हैं और साथ में फूल लेकर जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वे पोलेन फ्री या नहीं। हमेशा एलर्जी फ्री फूल लेकर ही मिलने जाएं।
फूलों को खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान: