और पढ़ें : बीमारी के दौरान शिशु को स्तनपान कराना सही है या गलत?
4- प्रोटीन युक्त फूड्स (Protein rich foods)
प्रोटीन सभी के लिए एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है और ये बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है। ऐसे में अगर मां के दूध से उसे प्रोटीन नहीं मिलेगा तो बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा आएगी। डॉ. शालिनी के मुताबिक मां को एक दिन में लगभग 25 ग्राम प्रोटीन लेना चाहिए। प्रोटीन के लिए मां अपने भोजन में अंडे, फलियां, दाल, सूखे फल, दूध और मछली आदि को शामिल कर सकती हैं। प्रोटीन को सही मात्रा में लेने से मां के दूध में भी वृद्धि होती है।
5- हरी पत्तेदार सब्जियां (Green Vegetables)
आमतौर पर, ये सभी जानते हैं कि हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने से स्वास्थ्य ठीक रहता है। विस्कॉनसिन विश्वविद्यालय के फैमिली मेडिसिन और कम्युनिटी हेल्थ विभाग के मुताबिक अपने आहार में फल-सब्जियों के साथ हरी पत्तियां शामिल करने से मां के स्तनों में दूध बनने में मदद मिलती है। हर मां को अपने भोजन में चुकंदर,पालक, मेथी और सरसों जैसी पत्तेदार सब्जियां शामिल करनी चाहिए। इसके सेवन से मां के स्तनों में दूध की मात्रा में इजाफा होने के साथ विटामिन की अचित मात्रा भी मिलती है।
6- सौंफ (Fennel seeds)
भारत में सौंफ मसाले के रूप में इस्तेमाल की जाती है। ज्यादातर लोग गैस की समस्या से निजात पाने के लिए सौंफ का सेवन करते हैं। सौंफ की चाय बना कर पीने से दूध के उत्पादन में इजाफा होता है।
और पढ़ें : जब बच्चे के दांत आने लगें, तो इस तरह से कराएं स्तनपान
7- तिल (Sesame Seeds)
तिल को कैल्शियम के लिए एक अच्छा स्रोत माना जाता है, जो हडि्डयों के विकास के लिए काफी प्रभावकारी है। इसका सेवन महिला में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाता है। इसे किसी भी रूप में सेवन किया जा सकता है। मां को रोज तिल खाने से हडि्डयों से संबंधित समस्याएं भी नहीं होंगी।
8- मेवा (Dry Fruits)
ड्राई फ्रूट्स की खास बात ये है कि वो जितने खाने में स्वादिष्ट लगते हैं, उतने ही स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद रहते हैं। अगर आप भी ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के फूड के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए आप मेवे में काजू, बादाम और किशमिश आदि को अपने आहार में शामिल करें। इससे मां के ब्रेस्ट मिल्क के उत्पादन में वृद्धि होने में मदद मिलती है। आप चाहें तो मेवे को पीसकर इसे हलवा बना कर खाने से सभी पौष्टिक आहार मां को मिलते हैं और ये बच्चे के शारीरिक विकास में मददगार साबित होते हैं।