हमें बताएं, क्या गलती थी.
हमें बताएं, क्या उपलब्ध नहीं है.
हम निजी हेल्थ सलाह, निदान और इलाज नहीं दे सकते, पर हम आपकी सलाह जरूर जानना चाहेंगे। कृपया बॉक्स में लिखें।
मेफ्टाल स्पास का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
मेफ्टाल स्पास (Meftal Spas) एक एंटीस्पास्मोडिक दवा है, जो आंतों से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। मेफ्टाल स्पास टेबलेट दो दवाओं का कंपोजीशन है। जो कि डाईसाइकिलोमाइन(Dicyclomine) और मेफेनैमिक एसिड (Mefenamic Acid) हैं।
महिलाएं मासिक धर्म (पीरियड्स) के दर्द से राहत पाने के लिए भी इसका उपयोग कर सकती है। यह आंत और पेट की मांसपेशियों में दर्द को कम करती है, साथ ही पेट में होने वाली ऐंठन के लक्षणों को भी कम करती है।
मेफ्टाल स्पास (Meftal Spas) भारी रक्तस्राव, बुखार, संवेदनशील आंत संलक्षण (इरिटेबल बॉवल सिंड्रोम), सिरदर्द, जोड़ों का दर्द, दांत का दर्द और अन्य तरह की स्थितियों के उपचार में मददगार हो सकता है।
और पढ़ें : Clopidogrel : क्लोपिडोग्रेल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इस दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की देख-रेख के भी किया जा सकता है। हालांकि ग्लूकोमा, बढ़े हुए प्रोस्टेट, हाई ब्लड प्रेशर, मायस्थेनिया ग्रेविस, लिवर, हार्ट, किडनी या थायरॉयड जैसी समस्याओं से पीड़ित रोगियों को मेफ्टाल स्पास का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। इसके अलावा 6 महीने से कम उम्र के बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
मेफ्टाल स्पास के उपयोग से कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखें गए हैं जैसे, चक्कर आना, आंखों का ड्राई होना, कमजोरी महसूस करना, धुंधला दिखना और शरीर में सूजन आने जैसे कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। हालांकि, इसके कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्स देखे जा सकते हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
और पढ़ें : Allopurinol : अल्लोपुरिनॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर मेफ्टाल स्पास का इस्तेमाल सीधे काउंटर से कर रहें हैं यानि डॉक्टर की सलाह के बगैर अगर इसका इस्तेमाल कर रहें हैं, तो इस दवा को लेने से पहले उसके पैकेज पर लिखे सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। अगर कोई प्रश्न है, तो अपने फार्मासिस्ट से बात करें।
अगर चबाने वाली गोली का सेवन कर रहें हैं तो इस्तेमाल करने से पहले गोली को अच्छी तरह से चबाएं उसके बाद ही गोली को निगलें। इसके अलावा अगर घुलने वाली टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो टैबलेट को जीभ पर घुलने दें और फिर पानी के साथ या बिना पानी के निगल लें।
दवा की खुराक उम्र, चिकित्सा स्थिति और उपचार की प्रतिक्रिया पर आधारित हो सकती है। इसलिए अपनी खुराक को बढ़ाएं या घटाएं नहीं।
अगर इसके लगातार सेवन से स्वास्थ्य के लक्षणों में सुधार नहीं होता है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : Febrex Plus : फेब्रेक्स प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
मेफ्टाल स्पास के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। मेफ्टाल स्पास को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में मेफ्टाल स्पास के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी मेफ्टाल स्पास खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के मेफ्टाल स्पास को टॉयलेट या किसी नाले में न फेंके। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
अपने चिकित्सक को बताएं अगर नियमित रूप से किसी अन्य दवा का सेवन करते हैं। जैसे अन्य एलर्जी की दवा, दर्द की दवा, नींद की गोलियां। इस तरह की अन्य दवाओं के साथ मेफ्टाल स्पास का सेवन करने से साइड इफेक्ट्स का खतरा बना रहता है।
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। हालांकि, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेषकर तीसरी तिमाही में आने के बाद महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप प्रेग्नेंसी के दिनों में इसका सेवन करना चाहती हैं, तो अपने डॉक्टर की देख-रेख में ही करें।
ऐसे किसी भी लक्षण को आपको आप महसूस करते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें और इसका इस्तेमाल नहीं करेः
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें।
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहें है, तो उसके साथ मेफ्टाल स्पास इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह के परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपके दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
पेट के अल्सर के मरीजों या जिनके मलाशय के पास सूजन है, उन्हें इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिएः
और पढ़ें : Loperamide : लोपेरामाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर किसी भी दवा या एल्कोहॉल के साथ मेफ्टाल स्पास का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
मेफ्टाल स्पास का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक साबित हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें: Aminacrine : ऐमीनाक्राइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।
अगर मेफ्टाल स्पास की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो, तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
मेफ्टाल स्पास निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
https://www.mims.com/india/drug/info/meftal-spas/meftal-spas%20tab last accessed on 24/10/2019
https://www.drugs.com/international/meftal-spas.html last accessed on 24/10/2019
https://www.medicineindia.org/pharmacology-for-generic/269/dicyclomine-mefenamic-acid last accessed on 24/10/2019
https://www.healthline.com/health/mefenamic-acid-oral-capsule last accessed on 24/10/2019