ऐसी स्थिति में भी प्रेग्नेंसी की शुरुआत में यूट्रस में दर्द (Uterus Pain in Early Pregnancy) की समस्या हो सकती है।
और पढ़ें : Postpartum Fitness: नई मां के लिए पोस्टपार्टम फिटनेस टिप्स फोलो करना है जरूरी!
प्रेग्नेंसी की शुरुआत में यूट्रस में दर्द का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment of Uterus Pain in Early Pregnancy)
प्रेग्नेंसी की शुरुआत में यूट्रस में दर्द का इलाज इसके कारणों को समझकर किया जाता है। हर गर्भवती महिला अलग तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए ऐसी स्थिति में भी पेशेंट की हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर किया जाता है।
प्रेग्नेंसी की शुरुआत में यूट्रस में दर्द (Uterus Pain in Early Pregnancy): डॉक्टर से कब कंसल्ट करना जरूरी है?
प्रेग्नेंसी की शुरुआत में यूट्रस में दर्द की समस्या के साथ-साथ निम्नलिखित स्थितियों में डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। जैसे:
- वजायना से ब्लीडिंग (Vaginal bleeding) होना।
- चक्कर (Dizziness) आना।
- तेज बुखार (High fever) होना।
- तेज ठंड (Chills) लगना।
अगर गर्भावस्था में ऐसी स्थिति होती है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।
और पढ़ें : Low Amniotic Fluid During Pregnancy: प्रेग्नेंसी में एमनियॉटिक फ्लूइड कम होना क्या दर्शाता है?
प्रेग्नेंसी की शुरुआत में यूट्रस में दर्द से कैसे बचें? (Tips to prevent Uterus Pain in Early Pregnancy)
प्रेग्नेंसी की शुरुआत में यूट्रस में दर्द की समस्या होने पर निम्नलिखित टिप्स को फॉलो करने से बचने में मदद मिल सकती है। जैसे:
- यूट्रस में दर्द होने पर अपने घुटनों को चेस्ट की ओर लाएं।
- बॉडी पोजीशन को चेंज करते रहें।
- दर्द वाली जगह पर हल्के हांथों से मसाज (Massage) करें।
- डायट में फाइबर (Fiber) की मात्रा को शामिल करें।
- शरीर को हाइड्रेटेड (Hydrated) रखें।
- आराम (Relax) करें।
- मेडिटेशन (Meditation) करें।
इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर प्रेग्नेंसी की शुरुआत में यूट्रस में दर्द की समस्या से बचने में मदद मिल सकती है।
और पढ़ें : hCG Levels and Twins: जानिए hCG लेवल और ट्विंस प्रेग्नेंसी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी!
इस आर्टिकल में हमनें आपके साथ प्रेग्नेंसी की शुरुआत में यूट्रस में दर्द (Uterus Pain in Early Pregnancy) की जानकारी शेयर की है। इसलिए अगर आप प्रेग्नेंसी की शुरुआत में यूट्रस में दर्द (Uterus Pain in Early Pregnancy) से जुड़े किसी तरह के सवालों का जवाब जानना चाहते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हैलो स्वास्थ्य के हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देनी की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं प्रेग्नेंसी के दौरान अगर कोई परेशानी महसूस होती है, तो बिना देर किये जल्द से जल्द डॉक्टर से कंसल्ट करें।
प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भवती महिला अपना ख्याल तो रखती हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी के बाद भी गर्भवती महिला को अपने विशेष ख्याल रखना चाहिए। इसलिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें और एक्पर्ट से जानें न्यू मदर के लिए खास टिप्स यहां।