2) गुनगुने पानी में पैरों को डुबोकर रखें (Soak feet in lukewarm water)
पैडीक्योर करने का यह सबसे आरामदायक स्टेप है। पैरों को गुनगुने और सेंटेड पानी में डुबोकर रखें ताकि आपको कुछ देर आराम महसूस हो। एक टब में गुनगुना पानी भरें और इसमें सेंधा नमक(एप्सम सॉल्ट) डालें। यह पैरों को मुलायम रखता है और आराम प्रदान करता है। आप इस पानी में शैंपू और नींबू का रस भी मिला सकते हैं। इसके अलावा खूशबूदार ऑयल को भी गुनगुने पानी में डाला जा सकता है।
और पढ़ें: चेहरे से अनचाहे बालों को है हटाना, तो आजमाएं कुछ आसान घरेलू उपाय
3) पैडीक्योर के लिए घर पर बनाए क्रीम (Make cream at home for pedicure)
अगर आपके पास नाखून की मसाज करने के लिए क्यूटिकल क्रीम नहीं है तो आप इसे घर पर ही तैयार कर सकते हैं। इसके लिए 3 चम्मच ऑलिव ऑयल या आलमंड ऑइल, एक चम्मच कोकोनट ऑयल एवं एक चम्मच ग्लिसरीन की आवश्यकता होगी। ऑलिव ऑइल को गर्म करें और इसमें नारियल का तेल और ग्लिसरीन मिलाएं। क्यूटिकल क्रीम तैयार हो गई है । इसे ठंडा करके बोतल में भर लें और इसी से नाखून की मसाज करें।
4) पैडीक्योर के लिए घर पर बनाएं स्क्रब (Make scrub at home for pedicure)
पैडीक्योर (Pedicure) के लिए आप स्क्रब भी बहुत आसानी से घर पर ही तैयार कर सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच ब्राउन शुगर, एक चम्मच शहद, दो चम्मच जौ का आटा (ओटमील), एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच ऑलिव ऑयल की आवश्यकता होगी। ओटमील और शुगर को मिलाएं और फिर इसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें। अंत में ऑलिव ऑइल मिलाकर इस स्क्रब को इस्तेमाल करें।
और पढ़ें: जानें चेहरे के दाग धब्बे होने के कारण और घरेलू उपाय
5)पैरों को मॉश्चराइज करें (Moisturize your feet)
अब पैर अच्छे तरीके से साफ हो चुके हैं लेकिन, आपको अभी पैरों को मॉश्चराइज करने की जरूरत है। इसलिए कोई अच्छा मॉश्चराइजर लें और पैरों, एड़ी, उंगिलयों एवं नाखून पर लगाकर हल्के हाथों से दस मिनट तक मसाज करें। मसाज करने के बाद आप इस पर अपने पसंद की नेलपॉलिश का कोट लगा सकती हैं। नेल पॉलिश को लगाने से पहले बेस कॉट लगाएं। इससे नेल पॉलिश लंबे समय तक टिकी रहती है। बेस कॉट लगाने के बाद नेलपॉलिश का एक कॉट लगाएं। इसे सूखने दें। फिर दूसरा कोट लगाएं। अब आपके पैर खूबसूरत नजर आएंगे।