मुझे 10 सप्ताह के शिशु के विकास के लिए क्या करना चाहिए?
आपका अपने शिशु से संवाद करने के कई रास्ते हो सकते हैं, उनमे से कुछ ये हैं;
कोई भी काम करते समय शिशु के सामने उसका वर्णन करें, जैसे कि डायपर बदलते समय उनसे बात करें कि “अब में आपको यह डायपर पहनाने वाली हूँ या अब में आपको नहलाने का समय हो गया है “, इससे शिशु को धीरे—धीरे आपके कार्य और आसपास के वातावरण को समझने में मदत मिलेगी।
अपने शिशु से सवाल करें। अब यहां आपका शिशु किसी भी सवाल का जवाब देने में सक्षम नहीं है। लेकिन आपका सवाल पूछना उसके अंदर समझ को बढ़ावा देगा।
कई अध्ययन बताते हैं कि जिन शिशुओं के साथ उनके माता-पिता संवाद करते रहते हैं, उनमें अन्य शिशुओं की तुलना में उनमें बोलने की क्षमता जल्दी विकसित होती है।
जैसे—जैसे आपका शिशु बड़ा होता जाएगा, उसे रोजाना की गतिविधियों का हिस्सा बनाएं, जिससे वह हर रोज कुछ न कुछ नया सीखता रहे।
अपने शिशु की भाषा समझने की कोशिश करें। कई बार जब आप उनसे ज्यादा बात करने की कोशिश करते हैं या खेलते हैं तो वह चिढ़ने या रोने लगते हैं,तब आपको उन्हें थोड़ा आराम चाहिए।
स्वास्थ्य और सुरक्षा
मुझे अपने डॉक्टर के साथ क्या बात करनी चाहिए?
हर डॉक्टर का परीक्षण करने का अपना एक तरीका होता है। कई टेस्ट और मापदंड होते हैं, जिनके आधार पर शिशु के विकास को परखा जाता है। लेकिन, आप भी आपके डॉक्टर के साथ कुछ बातों पर चर्चा कर सकते हैं,जैसे कि—
अपने डॉक्टर को अपने शिशु की रोजाना की गतिविधियां बताएं, जैसे कि उनका खाना, सोना और खेलना इत्यादि।
स्तनपान कराते समय आपको या आपके शिशु को यदि कोई परेशानी होती है, तो इस पर अपने डॉक्टर की सलाह लें।
मुझ किन बातों की जानकारी होनी चाहिए?
यहां कुछ जानकारी दी गई हैं, जिनका जानना आपके लिए जरूरी है।
रिफ्लक्स (Reflux):
रिफ्लक्स क्या है?
जब भी आपका शिशु कुछ खाता—पीता है या कुछ बहार निगल देता है, तो यह सामान्य है और ऐसा हर शिशु के साथ होता है। कई अध्ययन बताते हैं कि लगभग 50 प्रतिशत शिशु रोजाना उलटी करते हैं और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। लेकिन, हद से ज्यादा दूध पीना या फिर दिन में कई बार उलटी करना आपके शिशु में गैस जैसी कई बीमारियों का कारण बन सकता है।
शिशु को रिफ्लक्स क्यों होता है?
इसका मुख्य कारण शिशुओं में उन मांसपेशियों का कमजोर होना हैं, जो गले से पेट की ओर जुड़ती है। इसलिए जब आपका शिशु आहार ग्रहण करता है, तो कई बार कमजोर मांसपेशियों के कारण कुछ आहार वापस बाहर की तरफ वॉपस आ जाता है। कई बार यह अधिक खा लेने से भी होता है।