अगर आप मां बनने वाली हैं या मां बनने की सोच रही हैं, तो यह जान लीजिए कि आपकी कोख भी अब पलूशन के खतरे से सुरक्षित नहीं रह गई है। मां के साथ-साथ प्रदूषण से भ्रूण को भी खतरा हो सकता है। एक जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। आप जानिए कि आखिर कैसे प्रदूषण से भ्रूण को खतरा (Pollution threatens the fetus) हो सकता है। मां अगर कुछ सावधानियां रखें तो होने वाले बच्चे को बड़े खतरे से बचा सकती है।
आखिरी पीरियड