यह एक अल्ट्रासाउंड टेस्ट है, जिससे शिशु की हार्ट रेट, मसल टोन, मूवमेंट, ब्रीदिंग और शिशु के आसपास एमनियॉटिक फ्लूइड (Amniotic fluid) की मात्रा को चेक किया जा सकता है।
नॉनस्ट्रेस टेस्ट (Nonstress test)
नॉनस्ट्रेस टेस्ट से फीटल की हार्ट रेट में एक्सेलरेशन और डी-एक्सेलरेशन को मॉनिटर किया जाता है। इसके साथ ही जो आपको कॉन्ट्रैक्शंस हो सकती हैं उन्हें भी जांचा जाता है।
कॉन्ट्रैक्शन स्ट्रेस टेस्ट (Contraction stress test)
इस टेस्ट के दौरान मां को थोड़ी सी मात्रा में पिटोसिन (Pitocin) दी जाती है और इलेक्ट्रॉनिक फीटल मॉनिटर (Electronic fetal monitor) के माध्यम से यह मॉनिटर किया जाता है कि शिशु कैसे रिस्पॉन्ड करता है। अब जान लेते हैं कि इस समस्या का उपचार कैसे हो सकता है?
और पढ़ें: फीटल अल्कोहल सिंड्रोम क्या है और इसके खतरे को कम करने के लिए जरूरी हैं ये सावधानियां
गर्भावस्था और लेबर में फीटल पेन या फीटल डिस्ट्रेस का उपचार कैसे हो सकता है? (Treatment of Fetal Distress During Pregnancy and Labor)
इस समस्या के उपचार के लिए सबसे पहले डॉक्टर इसके अंडरलायिंग कारणों के बारे में जानेंगे। इस रोग के लक्षणों को मैनेज करने के कुछ तरीके इस प्रकार हैं:
- इसके लक्षणों को मैनेज करने के लिए रोगी को ऑक्सीजन (Oxygen) और फ्लुइड्स (Fluids) दिया जा सकता है।
- अपने बच्चे को आराम पहुंचाने के लिए आप अपनी पोजीशन को भी बदल सकती हैं।
- अगर आपके शिशु को फीटल डिस्ट्रेस (Fetal Distress) है, तो डॉक्टर एकदम आपके शिशु की डिलीवरी को प्लान कर सकते हैं। आपके डॉक्टर इसके लिए फोरसेप्स (Forceps) या वैक्यूम एक्सट्रैक्टर (Vacuum extractor) की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा गंभीर स्थितियों में एमरजेंसी सिजेरियन सेक्शन (Emergency cesarean section) भी किया जा सकता है। हालांकि, यह सुरक्षित प्रसव का तरीका है लेकिन, इसमें शिशु और मां को अतिरिक्त रिस्क्स हो सकते हैं। असिस्टेड डिलीवरी के साथ जन्में शिशुओं को जॉन्डिस की संभावना अधिक रहती है। यही नहीं इसके बाद दोनों को अतिरिक्त देखभाल की भी आवश्यकता होती है।
- यदि आपका शिशु फीटल डिस्ट्रेस (Fetal Distress) के लक्षण दिखाता है, तो प्रसव के दौरान आपको दी जाने वाली दवाएं बंद की जा सकती हैं।
और पढ़ें: मोंटगोमरी ट्यूबरकल्स: प्रेग्नेंसी के दौरान ब्रेस्ट में आने वाले इस बदलाव से ना हो परेशान!
इसके साथ ही फीटल डिस्ट्रेस (Fetal Distress) की संभावना को कम करने के अन्य तरीके इस प्रकार हैं:
- स्लीपिंग पोजीशन में बदलाव (Changing sleeping position)
- पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं (Keeping yourself well-hydrated)
- हेल्दी आहार का सेवन करें (Eating healthy) इसके लिए आप डॉक्टर और डायटीशियन की सलाह ले सकते हैं।
- बर्थ प्रोसेस के दौरान ऑक्सीजन मास्क का प्रयोग करना (Using oxygen mask)

और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में गॉलस्टोन्स फायबर सप्लिमेंट्स का उपयोग हो सकता है फायदेमंद! जानिए कैसे
गर्भावस्था और लेबर में फीटल पेन यानी फीटल डिस्ट्रेस (Fetal Distress During Pregnancy and Labor) के बारे में जानकारी। अगर आप अपनी पहले प्रेग्नेंसी के दौरान फीटल डिस्ट्रेस (Fetal Distress) का अनुभव करते हैं। तो दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं है आपकी अगली प्रेग्नेंसी के दौरान भी आपको यह समस्या हो। इसके साथ ही अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान अपना और शिशु का खास ध्यान रखें। नियमित रूप से जांच कराएं और इसके लक्षणों का भी ध्यान रखें। प्रेग्नेंसी और लेबर के दौरान आपको क्या-क्या प्रीकॉशन्स लेने चाहिए, इसके बारे में डॉक्टर से पूरी जानकारी अवश्य लें। बहुत अधिक जरूरी है कि चाहे आपकी प्रेग्नेंसी, लेबर और डिलीवरी क्रिटिकल हो चाहे सामान्य, लेकिन आपके लिए अपनी ओवरआल हेल्थ और जरूरी लक्षणों पर खास ध्यान दें।
आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।