डायबिटीज के कई प्रकार हैं जैसे टाइप 1 डायबिटीज, टाइप 2 डायबिटीज, प्रीडायबिटीज आदि। क्या आपने जेस्टेशनल डायबिटीज के बारे में सुना है? अधिकतर महिलाएं इस नाम से वाकिफ होंगी। क्योंकि, यह समस्या गर्भावस्था में होती है। यह परेशानी भी डायबिटीज के अन्य प्रकारों की तरह गंभीर है और इसमें होने वाली मां व शिशु दोनों की देखभाल की जरूरत होती है। आज हम डायबिटीज के इसी प्रकार से जुड़ी समस्याओं के बारे में बात करने वाले हैं। आइए जानें जेस्टेशनल डायबिटीज मेलिटस में फीटल सेक्स और मेटरनल रिस्क (Fetal Sex and Maternal Risk in Gestational Diabetes Mellitus) के बारे में। लेकिन, जेस्टेशनल डायबिटीज मेलिटस में फीटल सेक्स और मेटरनल रिस्क (Fetal Sex and Maternal Risk in Gestational Diabetes Mellitus) से पहले जेस्टेशनल डायबिटीज मेलिटस के बारे में जान लेते हैं।