और पढ़ें : प्रेग्नेंट डायबिटिक महिला के लिए इंसुलिन इंजेक्शन क्या होता है जरूरी, जानिए यहां
प्रेग्नेंसी के दौरान डायबिटीज को मैनेज कैसे करें? (How to manage diabetes during pregnancy)

अगर आपको डायबिटीज है, तो प्रेग्नेंसी प्लानिंग के शुरुआत से ही हेल्थ को मॉनिटर करना बेहद जरूरी है। जितनी जल्दी प्लानिंग करेंगे उतना अच्छा होगा। प्रेग्नेंट होने के कुछ महीने पहले से डायबिटीज को कंट्रोल में रखना जरूरी है। इससे बच्चे और मां दोनों का रिस्क कम हो जाता है। इसके अलावा निम्न टिप्स फॉलो कर सकते हैं।
- फोलिक एसिड (Folic Acid) हेल्दी ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए जरूरी है। डॉक्टर से इस बारे में पूछें कि आप कब से फोलिक एसिड की दवाएं लेना शुरू कर सकते हैं। इन्हें सही समय पर लें।
- डॉक्टर की सलाह पर प्रीनेटल विटामिन्स (Prenatal vitamins) को लेना शुरू कर दें। ये बेबी की ग्रोथ में मददगार हैं।
- डॉक्टर से पूछें कि आपका ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar level) कितना होना चाहिए और उसको प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा।
- हेल्दी डायट (Healthy diet) को फॉलो करें जिसमें सब्जियां, फल और साबुत अनाज को शामिल करें।
- नॉन फैट डेयरी प्रोडक्ट्स को भी डायट का हिस्सा बनाएं।
- प्रोटीन के लिए दालें, फिश और लीन मीट का सहारा लें, लेकिन इन सभी चीजों को बहुत अधिक मात्रा में ना खाएं।
- कई बार महिलाएं बच्चे को फायदा मिलेगा ऐसा सोचकर अधिक मात्रा में खाना शुरू कर देती है। जिससे गर्भ में बेबी का वेट बढ़ जाता है, जो कई प्रकार के कॉम्प्लिकेशन का कारण बन सकता है।
- र्प्याप्त नींद लें। अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद जरूरी है।
उम्मीद करते हैं कि आपको प्रीजेस्टेशनल डायबिटीज (Pregestational diabetes) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।