चाइना के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है जहां डायबिटीज के पेशेंट्स सबसे ज्यादा हैं। दरअसल ये रिपोर्ट जारी की गई है इंटरनेशनल डायबिटीज फाउंडेशन द्वारा। इस रिपोर्ट के अनुसार 6 में से 1 भारतीय को मधुमेह की समस्या है। साल 2019 में किये गए सर्वे के अनुसार भारत में 20 से 79 वर्ष के 77 मिलियन लोग शुगर (Sugar) पेशेंट्स हैं और यह आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहें हैं। लाइफस्टाइल डिजीज में शामिल डायबिटीज को राजरोग कहा जाता है, जिसका अर्थ है की अगर एक बार डायबिटीज की समस्या (Diabetes problem) हो गई, तो इससे निजात पाना मुश्किल है। लेकिन अगर आपभी ऐसी सोच रखते हैं, तो आपको अपनी सोच सबसे पहले सकारात्मक रखनी चाहिए, जिससे मधुमेह (Diabetes) या किसी भी अन्य बीमारी को मात देना संभव हो जाता है। आज इस आर्टिकल में जानेंगे डायबिटीज एवं डायबिटीज में डायट (Diabetes diet) से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।