वॉक (Walk) तैराकी (Swimming) साइकिलिंग (Stationary cycling) एक्वेटिक एक्सरसाइज (Aquatic exercises) आप उपरोक्त दी गई एक्सरसाइज की शुरुआत करने के साथ रही कम प्रभाव वाले एरोबिक्स को भी अपना सकते हैं। अगर आपको प्रेग्नेंसी के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो इस बारे में अपने डॉक्टर को जानकारी जरूर दें।
और पढ़ें: डायबिटीज में पोहा हो सकता है बेस्ट ब्रेकफास्ट ऑप्शन, लेकिन
जेस्टेशनल डायबिटीज के लिए एक्सरसाइज: स्ट्रेंथ ट्रेनिंग (Strength training)
जेस्टेशनल डायबिटीज के लिए एक्सरसाइज (Exercise for gestational diabetes) में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी असरदार शामिल होती है। आपको इस दौरान हल्के वेट का इस्तेमाल करना चाहिए और आप 8 से 15 बार रिपिटेशन कर सकती हैं। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के दौरान रेस्ट भी लें। आपको एक्सरसाइज के दौरान सांसों को खींचने और छोड़ने के बाद कुछ रिलेक्स भी करना चाहिए। एक्सरसाइज के दौरान गुड पोस्चर (Good posture) बहुत जरूरी होता है। आप पेल्विक फ्लोर एक्सरसाइज (Pelvic floor exercises) करना न भूलें। आप कीगल एक्सरसाइज कर सकते हैं, जिससे पेल्विक फ्लोर (Pelvic floor) मसल्स को रिलेक्स फील होता है। आप चाहे तो इस बारे में एक्सपर्ट से भी अधिक जानकारी ले सकते हैं।
और पढ़ें: सरक्यूलर सिस्टम और डायबिटीज : क्या है दोनों के बीच संबंध?
फ्लेक्सिबिलिटी एक्सरसाइज (Flexibility exercises)
जेस्टेशनल डायबिटीज के दौरान आप एक्सरसाइज में योग (Yoga) और पिलाटे को शामिल कर सकते हैं। आप चाहे तो जिम में भी एक्सरसाइज कर सकते हैं। ये व्यायाम मांसपेशियों को फैलाने, लंबा करने और मजबूत करने के साथ-साथ एब्डॉमिनल मसल्स (Abdominal muscles) को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
स्ट्रेचिंग स्लो और आरामदायक (Comfortable) होनी चाहिए।
एक्सरसाइज से कैसे कम होता है ब्लड शुगर लेवल?
जब आप एक्सरसाइज करते हैं, तो आपकी मसल्स ग्लूकोज का इस्तेमाल ब्लडस्ट्रीम से करती है। ऐसा होने से ब्लड में शुगर का लेवर गिर जाता है। एक्टिविटी के बाद मसल्स इंसुलिन के प्रति अधिक सेंसिटिव हो जाती हैं, इस कारण से ब्लड ग्लूकोज लेवल लंबे समय तक कम रहता है। अगर आप एक्सरसाइज नहीं कर सकते हैं, तो आप रोजाना करीब 30 मिनट की वॉक कर सकते हैं। सिर्फ डायट में कंट्रोल करके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना पॉसिबल नहीं हो पाता है, इसलिए जेस्टेशनल डायबिटीज के लिए एक्सरसाइज (Exercise for gestational diabetes)बहुत जरूरी हो जाती हैं।
और पढ़ें: Exercise in Prediabetes: इन कारणों से प्रीडायबिटीज में व्यायाम करना है जरूरी!